रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिन के मास्को दौरे पर पहुंच चुके हैं. वहां आज उनकी मुलाकात रूस के रक्षामंत्री से होगी. ये मुलाकात बेहद अहम है. LAC पर चीन की हिमाकत के बीच रूस और भारत की दोस्ती का एक और अध्याय लिखा जाएगा. माना जा रहा है कि आज रूस के साथ हथियारों के समझौते पर अहम बातचीत होगी. देखें
Defence Minister Rajnath Singh on Wednesday arrived in Moscow on a three-day visit to Russia to attend a crucial meeting of the Shanghai Cooperation Organisation (SCO) and hold talks with his Russian counterpart Sergey Shoigu on further boosting bilateral defence cooperation.
Comments
Leave Comments