logo

  • 21
    10:25 pm
  • 10:25 pm
logo Media 24X7 News
news-details
खेल

स्टार स्पिनर अश्विन ने माना- IPL में इस बार नई चीजों को आजमाने का मौका

IPL के आगामी टूर्नामेंट की तुलना प्रयोगशाला से करते हुए रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि कोविड-19 महामारी के कारण टूर्नामेंट की तैयारी का अधिक समय मिलने से खिलाड़ियों को लीग में नई चीजों का आजमाने का मौका मिलेगा.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी टूर्नामेंट की तुलना प्रयोगशाला से करते हुए सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि कोविड-19 महामारी के कारण टूर्नामेंट की तैयारी के लिए अधिक समय मिला है. इस बार लीग में नई चीजों को आजमाने का शानदार मौका है.

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण आईपीएल के आगामी टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में तीन स्थलों पर किया जाएगा.

आगामी सत्र में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले अश्विन ने फ्रेंचाइजी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘यह संभवत: सबसे लंबा समय है, जो टूर्नामेंट की तैयारी के लिए आईपीएल टीमों को मिला है.’

उन्होंने कहा, ‘यह अपने कौशल को निखारने और नई चीजों को आजमाने का शानदार मौका है. यह प्रयोगशाला की तरह है जहां आपको अपने पसंदीदा खेल में चीजों को आजमाने का मौका मिला है.’

You can share this post!

Comments

Leave Comments