logo

  • 20
    01:14 pm
  • 01:14 pm
logo Media 24X7 News
news-details
भारत

Corona Live: देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 86 हजार 432 नए केस, 1089 मौतें

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का बढ़ता प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 40 लाख के पार पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 86432 केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 1089 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, अब तक 31 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं. कोरोना (Covid-19) से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.

हाइलाइट्स

  • देश में कोरोना मरीजों की संख्या 40 लाख के पार
  • भारत में 31 लाख से अधिक कोरोना मरीज हुए ठीक
  • देश में अब तक 68,472 कोरोना मरीजों की गई जान
  • महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 1.44 लाख

बिहार स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में शुक्रवार को कोरोना के 1,978 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,44,134 हो गई है. बिहार में अब तक 1,26,411 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि संक्रमण की वजह से 741 लोगों की जान जा चुकी है. 

आंध्र प्रदेश में अब तक 4200 से ज्यादा कोरोना मरीजों की मौत

आंध्र प्रदेश में शुक्रवार को 10,776 नए मामलों के साथ कुल आंकड़ा 4,76,506 तक पहुंच गया है. राज्य में कुल 4,276 लोगों की मौत हो चुकी है. 1,02,067 ऐक्टिव केस हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में फिर से बढ़ रहे कोरोना केस, शक के दायरे में ‘सफलता’
 

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना केस

कोरोना सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र सबसे ऊपर है. राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 19,218 मामले सामने आए. वहीं, कुल आंकड़ा 8,63,062 तक पहुंच गया है. महाराष्ट्र में 25,964 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.

 

तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का ग्राफ

देश में शुक्रवार को कोरोना के  83,341 नए मामले सामने आए. यह लगातार दूसरा दिन रहा जब नए मामलों का आंकड़ा 83 हजार पार पहुंचा. 

 

Covid-19: दुनिया में तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा प्रभावित देश

अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत कोरोना संक्रमण के मामले और मौत के मामले में तीसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार तीन सितंबर तक देश में 4,66,79,145 नमूनों की जांच हुई.

देश में 68 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में 1,096 और लोगों की मौत होने के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 68,472 हो गई.

You can share this post!

Comments

Leave Comments