सुशांत सिंह राजपूत केस में मंगलवार को नया मोड़ देखने को मिला. ड्रग्स कनेक्शन में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. रिया को भायखला जेल में शिफ्ट किया गया है. एनसीबी ने अपने बयान में कहा कि रिया ने ड्रग्स मंगवाने के दिए पैसे, लेकिन ड्रग्स लेने की बात नहीं कबूली. उधर, सोशल मीडिया पर कई बॉलीवुड सेलेब्स रिया के सपोर्ट में आए हैं. वे रिया के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. रिया और बाकियों की गवाही के बाद अब एनसीबी 25 बॉलीवुड सेलेब्स पर भी ड्रग्स मामले में शिकंजा कसने वाली है.
शोविक चक्रवर्ती, जैद और सैमुअल मिरांडा को एनसीबी दफ्तर से कोर्ट ले जाया जा रहा है. तीनों को कोर्ट में पेश करेगा एनसीबी. तीनों की रिमांड की अवधि आज खत्म हो रही है. थोड़ी देर में रिया को भी एनसीबी दफ्तर से भायकुला जेल ले जाया जाएगा.
श्वेता सिंह कार्ति ने रिया के लिए इस्तेमाल की गई कोट की लाइनों में बदलाव कर इसे शेयर किया है. ये कोट शेयर कर श्वेता ने सुशांत के लिए न्याय मांगा है. कोट में लिखा है- Roses are red, violets are blue, lets fight for right, me and you.
रिया के वकील सतीश मानशिंदे की टीम से एक वकील एनसीबी ऑफिस पहुंचीं. वकील के हाथ में एक बैग था. संभव है कि ये रिया के लिए हो. अगर रिया को आज सेशंस कोर्ट से बेल नहीं मिलती तो वे जेल में ही रहेंगी.
NCB लॉकअप में कटी रिया की रात
मंगलवार को एनसीबी ने ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया. रिया चक्रवर्ती को 22 सितंबर तक जेल में रहना होगा. मंगलवार की रात रिया को NCB के लॉकअप में बितानी पड़ी. अब आज सुबह 10 बजे के बाद रिया को भायखला जेल में शिफ्ट किया जाएगा.
Comments
Leave Comments