उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक स्कूल के चेयरमैन ने फीस जमा न करने पर छात्र की बहन के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने युवती के बयान पर मामला दर्ज कर लिया. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
युवती का आरोप है कि स्कूल के चेयरमैन ने टीसी देने के बहाने स्कूल में बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया. ईकोटेक-3 क्षेत्र की पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी स्कूल चेयरमैन को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
युवती का कहना है कि उसका भाई आठवीं कक्षा का छात्र है. लॉकडाउन की वजह से फीस जमा नहीं हो पाई थी, जिसके बाद स्कूल के मालिक ने फीस जमा करने को लेकर परिवार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया. इस पर 20 वर्षीय बहन स्कूल मालिक से कई बार मिली और उसे परिवार की आर्थिक तंगी के बारे में बताया. साथ ही उसने स्कूल मलिक से फीस माफी की बात कही.
Comments
Leave Comments