logo

  • 21
    10:16 pm
  • 10:16 pm
logo Media 24X7 News
news-details
भारत

भारत में बढ़ रहा मौत का आंकड़ा, पिछले दो हफ्तों में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें

पिछले दो हफ्तों में अमेरिका 9,979 और ब्राजील में 9,799 मौतें दर्ज हुईं. इसी अवधि में भारत में कुल 13,418 मौतें दर्ज हुईं.

कोरोना वायरस से हो रही मौत के मामले में भारत की ​हालत दुनिया में सबसे खराब हो चुकी है. देश में बुधवार को एक दिन में 89,706 नए कोरोना केस दर्ज हुए. इसके साथ ही देश में कुल दर्ज केसों की संख्या 43,70,128 तक पहुंच गई. अब तक भारत में कोरोना 73,912 लोगों की जान ले चुका है.

पिछले एक सप्ताह से दुनिया में कोरोना वायरस से हर पांचवीं मौत भारत में हो रही है. वैश्विक स्तर पर दैनिक मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है और ये मध्य अप्रैल के स्तर के बराबर पहुंच गई है. सितंबर के पहले हफ्ते के आंकड़े बताते हैं कि रोजाना मौतों की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा मौतें भारत में दर्ज हो रही हैं. 

9 सितंबर तक दुनिया भर में कोरोना वायरस से करीब 9 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. हर दिन सबसे ज्यादा मौतें अप्रैल के मध्य में दर्ज हुई थीं. इस दौरान पूरी दुनिया में रोजाना 7000 लोगों की मौत हो रही थी. ऐसा लग रहा है कि दुनिया में कोरोना से मौतों की दूसरी लहर चल पड़ी है और बड़ी संख्या में लोगों को मार रही है.

रोजाना मौतों के सात दिनों के रोलिंग एवरेज के आंकड़ों से पता चलता है कि वैश्विक स्तर पर अप्रैल में कोरोना से मौतें अपने पीक पर थीं. इसके बाद मई और जून में इनकी संख्या करीब 4,500 हो गई. लेकिन जुलाई से मौतों की संख्या बढ़नी शुरू हो गई.

अगस्त के मध्य में वैश्विक स्तर पर रोजाना मौतों की संख्या 6,000 को पार कर गई. हालांकि, सितंबर के पहले हफ्ते में रोजाना मौतों में थोड़ी कमी आई थी, लेकिन अब भी हर दिन दुनिया भर में 5,000 से ज्यादा मौतें हो रही हैं.

You can share this post!

Comments

Leave Comments