logo

  • 20
    09:32 pm
  • 09:32 pm
logo Media 24X7 News
news-details
भारत

दिल्ली में कोरोना संक्रमित 2 लाख के पार, 24 घंटे में 4 हजार से ज्यादा केस

दिल्ली में कोरोना के मामले अनियंत्रित रफ्तार से बढ़ रहे हैं. राजधानी में कोरोना संक्रमितों को आंकड़ा 2 लाख के पार पहुंच चुका है. पहली बार 24 घंटे में 4 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. दिल्ली में कंटेनमेंट जोन 1226 हो गए हैं, जबकि कुल एक्टिव केस 23,773 हैं.

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4039 नए मामले सामने आए हैं. राजधानी में संक्रमितों की संख्या 2,01,174 हो गई है. वहीं, मंगलवार को कोरोना से 20 लोगों की मौत हुई है. अब तक कोरोना से दिल्ली में 4638 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, इस खतरनाक महामारी से अब तक कुल 1,72,763 लोग ठीक भी हुए हैं.

दिल्ली में संक्रमण दर 10 फीसदी के पार पहुंच चुका है. बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 54,517 टेस्ट (आरटीपीसीर- 11,101, एंटीजन- 43,416) हुए. जारी आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण दर 10.57 फीसदी हो गया है, जबकि रिकवरी रेट 86.87 फीसदी है. वहीं, कोरोना डेथ रेट 2.31 फीसदी है.

इधर, दिल्ली में टेस्टिंग को लेकर हाई कोर्ट ने बड़ा फैसला किया है. अब दिल्लीवासी बिना डॉक्टर की अनुमति के सिर्फ आधार कार्ड दिखाकर टेस्ट करवा सकते हैं. दिल्ली हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि यदि डॉक्टर टेस्ट करवाने के लिए नहीं लिखते हैं तब भी आधार कार्ड दिखाकर टेस्ट करवाया जा सकता है. हाई कोर्ट ने कहा कि इसके लिए लोगों को ICMR फॉर्म भी भरना होगा

You can share this post!

Comments

Leave Comments