देश में अब तक 53 लाख 8 हजार 14 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. कोरोना से 85 हजार 619 मौतें हो चुकी हैं.
देश में कोरोना का कोहराम जारी है. तेजी से बढ़ते नए मामले हर रोज नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमण के 93 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. इस अवधि में 1200 से अधिक लोगों की कोरोना से संक्रमण के कारण मौत हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमण के 93337 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 1247 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई है.
देश में कोरोना संक्रमितों की 53 लाख 8 हजार के पार पहुंच चुकी है. अब तक 53 लाख 8 हजार 14 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. अब तक कोरोना से 85 हजार 619 मौतें हो चुकी हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि देश में 42 लाख से अधिक संक्रमित कोरोना को मात भी दे चुके हैं.
42 लाख 8 हजार 431 संक्रमित उपचार के बाद कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं. देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के एक्टिव केस 10 लाख 13 हजार 964 हैं. गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के पीछे टेस्टिंग बढ़ाए जाने को मुख्य वजह बताया जाता रहा है.
Comments
Leave Comments