logo

  • 21
    10:21 pm
  • 10:21 pm
logo Media 24X7 News
news-details
क्राइम

नाबालिग को मंदिर से उठा ले गया था आरोपी, पुलिस ने ढूंढा तो 2 महीने की निकली गर्भवती

धौलपुर जिले की कंचनपुर थाना पुलिस ने 16 साल की नाबालिग किशोरी का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी ने 6 जुलाई 2020 को मंदिर प्रांगण में परिजनों के साथ सो रही नाबालिग का अपहरण कर लिया था. आरोपी नाबालिग को यूपी के साथ-साथ दिल्ली भी ले गया था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 28 साल के आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी सुनील के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366 ए, 376 एवं पॉक्सो एक्ट की 3,4,5,6 धारा के तहत 13 जुलाई 2020 को मामला दर्ज किया था.

आरोपी सुनील ध्रुवास बालाजी मंदिर में प्रसाद बनाने का काम करता था. 6 जुलाई 2020 को सुनील बालाजी मंदिर पर बनी धर्मशाला में परिजनों के साथ सो रही नाबालिग को शादी करने का झांसा देकर अपहरण कर ले गया था.

पुलिस ने नाबालिग को उसके कब्जे से 14 सितंबर 2020 को दिल्ली के द्वारका सेक्टर  16 से पकड़ लिया था लेकिन आरोपी सुनील उसी दिन से फरार चल रहा था जिसे मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस ने बयान दर्ज कर नाबालिग को उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया है. लेकिन मेडिकल रिपोर्ट में नाबालिग दो माह से ऊपर की गर्भवती निकली. इसके बाद पुलिस ने नाबालिग को माता-पिता के सुपुर्द कर दिया है.

You can share this post!

Comments

Leave Comments