logo

  • 21
    10:53 pm
  • 10:53 pm
logo Media 24X7 News
news-details
बिजनेस

टूटा 13 साल का रिकॉर्ड, शेयर बाजार ने 2020 में जुटाए 2.39 लाख करोड़

कोरोना संकट की वजह से मार्च में भारतीय शेयर बाजार में तेज गिरावट आई थी. लेकिन उसके बाद शानदार रिकवरी देखने को मिली है. यही नहीं, फंड जुटाने के मामले में शेयर बाजार ने साल 2020 में पिछले 13 साल के रिकार्ड को तोड़ दिया है. 

रिफिनिटिव के आंकड़ों के मुताबिक साल 2020 में अब तक यानी 9 महीनों में भारतीय शेयर बाजार ने 32.7 बिलियन डॉलर (2.39 लाख करोड़ रुपये) जुटाए हैं. इससे पहले साल 2007 में शेयर बाजार ने सालभर में 31.2 बिलियन डॉलर की रकम जुटाई थी. अगर 2019 से तुलना करें तो इस साल 87.7 फीसदी अधिक फंड जुटाए गए हैं. 

हालांकि इस साल फंड जुटाने में सबसे आगे रिलायंस इंड्रस्ट्रीज है. कंपनी ने इस साल राइट्स इश्यू के जरिए 7 बिलियन डॉलर (51.20 हजार करोड़ रुपये) का फंड जुटाया. रिलायंस के अलावा कई और कंपनियों ने भी राइट इश्यू के जरिए इस साल मोटी रकम जुटाई है.

टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने क्यूआईपी के जरिये 2 बिलियन डॉलर (14.63 हजार करोड़ रुपये) से अधिक की राशि जुटाई. यस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक ने भी इस साल मोटी रकम जुटाई है. 

इसके अलावा साल 2020 के शुरुआती 9 महीनों में आईपीओ (IPO) के जरिए कंपनियों ने करीब 2.1 बिलियन डॉलर (15.36 हजार करोड़ रुपये) की राशि जजुटाई, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 14.4 फीसदी कम है. फंड जुटाने में फाइनेंशियल सेक्टर सबसे आगे रहा.

हालांकि कोरोना संकट की वजह से इस साल मर्जर और अधिग्रहण के मोर्चे पर गिरावट दर्ज की गई है. 2020 के शुरुआती 9 महीनों में यह आंकड़ा 68 बिलियन डॉलर का रहा, जो पिछले 3 साल का निचला स्तर है. सालाना आधार पर यह 2019 की तुलना में 1.5 फीसदी नीचे है. इसकी एक बड़ी वजह कोरोना से लॉकडाउन का कदम है.

You can share this post!

Comments

Leave Comments