दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में पांच दोस्तों ने कथित तौर पर एक युवक को लड़की से मिलवाने का झांसा देकर उसका अपहरण कर लिया. पुलिस ने कहा कि पांचों दोस्तों ने पीड़ित के माता-पिता से फिरौती वसूलने की कोशिश की.
जिले के खोड़ा इलाके के मास्टर पार्क निवासी विनय शुक्ला ने बुधवार रात अपने 20 साल के बेटे सौरभ के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने पीटीआई को बताया कि उन्हें 15 लाख रुपये की फिरौती को लेकर तीन फोन कॉल आए जिसके बाद उन्होंने 'डायल 112' पर पुलिस को इसकी सूचना दी.
एसएसपी ने कहा कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) धारा 364 ए (फिरौती के लिए अपहरण) और 507 (एक गुमनाम संचार द्वारा आपराधिक धमकी) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
कॉल रिकॉर्ड के आधार पर इनपुट मिलने पर, पुलिस ने खोड़ा इलाके के नवनीत नगर में एक घर पर छापा मारा, जहां पीड़ित को युवकों ने बंधक बना लिया था. पुलिस ने सौरभ को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बचा लिया. सौरभ को अपहरणकर्ताओं ने रस्सी से बांध रखा था.
पुलिस ने सभी पांच अपहरणकर्ताओं - आसिफ, रिजवान, संजय, सुधीर और हर्षित ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी ने बताया कि अपराध में इस्तेमाल किए गए तीन मोबाइल फोन, एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, एक चाकू, रस्सी और सेलो टेप बरामद किए गए हैं.
पूछताछ करने पर, युवकों के समूह ने कहा कि सौरभ के एक पुराने दोस्त हर्षित ने उसे लड़की से मिलाने के बहाने अपने घर बुलाया. जब वह वहां पहुंचा, तो उन्होंने उसे बांध दिया और फिरौती देने के लिए अपने माता-पिता को दिखाने के लिए एक वीडियो बनाया.आसिफ ने उसके पिता को तीन बार फोन किया और फिरौती न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी. आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने फिरौती अपने जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए मांगी थी.
Comments
Leave Comments