logo

  • 29
    10:48 am
  • 10:48 am
logo Media 24X7 News
news-details
क्राइम

LIVE: पटना में वोटिंग कर लौट रहे 3 लोगों के साथ मारपीट, शिकायत दर्ज

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election Phase 2 Voting): बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में दूसरे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. बिहार चुनाव के दूसरे चरण में 1463 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है. मंगलवार सुबह सुशील मोदी, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी समेत कई दिग्गजों ने मतदान किया.

चुनाव आयोग के मुताबिक, बिहार में सुबह नौ बजे तक कुल 5.70 फीसदी मतदान हुआ है. 

वोट डालने पहुंचे तेजस्वी और राबड़ी

Posted by :- Media24x7

राजद नेता तेजस्वी यादव मंगलवार को पटना में अपना मतदान करने पहुंचे. इस दौरान राबड़ी देवी भी उनके साथ रहीं, यहां राबड़ी ने कहा कि बिहार में बदलाव की गंगा बह रही है, बिहार को बदलाव चाहिए. 

 

वोट डालने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है, सभी बिहार के लोगों से अपील करूंगा कि सभी लोग वोट करें. परिवर्तन की लहर जो बिहार में बह रही है, आज बिहार के लोग पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, महंगाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार को चुनना चाहते हैं. हमने पीएम को चिट्ठी लिखी है, सवाल पूछे गए हैं उम्मीद है कि पीएम मोदी अपनी रैली में वो इन बातों पर सफाई देंगे. 
तेजस्वी यादव बोले कि बिहार बुरे दौर से गुजर रहा था, बाढ़-कोरोना और मजदूरों की स्थिति सभी को पता है. मौजूदा सरकार से लोग काफी खफा हैं.

पटना में वोटरों का सम्मान

Posted by :- Media24x7

पटना में शुरुआती एक घंटे में कितनी वोटिंग ?

Posted by :- Media24x7

बिहार में दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. शुरुआती एक घंटे में पटना जिले में 4 फीसदी मतदान हुआ है. आठ बजे तक पटना जिले में कहां कितनी वोटिंग... 
08:00 AM
Bakhtiyarpur:- 7.23
Digha :- 3.48
Bankipur :- 3.17
Kumhrar:- 2.37
Patna Sahib :- 3.23
Fatuha :- 4.90
Danapur:- 4.44
Maner :- 5.54
Phulwari :- 5.58
 

'हम आधे घंटे से लाइन में थे, सुशील मोदी आए और वोट डाल गए, क्या कीजिएगा'

Posted by :- Media24x7

दादी के साथ वोट डालने पहुंची फर्स्ट टाइम वोटर

Posted by :- Media24x7

बिहार में युवा वोटर पूरे जोश के साथ मतदान कर रहे हैं. पटना में एक लड़की अपनी दादी को लेकर साइकिल पर वोट डालने के लिए पहुंची. लड़की ने कहा, ‘मैं पहली बार वोट डाल रही हूं और अपनी दादी के साथ मतदान करने आई हूं. मुझे उम्मीद है कि अब युवाओं के लिए नौकरी के अधिक से अधिक अवसर होंगे’
 

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की वोटरों से अपील

Posted by :- Media24x7

चिराग पासवान ने किया मतदान

Posted by :- Media24x7

लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने अपना वोट डाला. चिराग ने राघोपुर विधानसभा के बूथ नंबर 24 पर अपना मतदान किया. 

वोट डालने से पहले लाइन में लगे चिराग

You can share this post!

Comments

Leave Comments