चुनाव आयोग के मुताबिक, बिहार में सुबह नौ बजे तक कुल 5.70 फीसदी मतदान हुआ है.
राजद नेता तेजस्वी यादव मंगलवार को पटना में अपना मतदान करने पहुंचे. इस दौरान राबड़ी देवी भी उनके साथ रहीं, यहां राबड़ी ने कहा कि बिहार में बदलाव की गंगा बह रही है, बिहार को बदलाव चाहिए.
वोट डालने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है, सभी बिहार के लोगों से अपील करूंगा कि सभी लोग वोट करें. परिवर्तन की लहर जो बिहार में बह रही है, आज बिहार के लोग पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, महंगाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार को चुनना चाहते हैं. हमने पीएम को चिट्ठी लिखी है, सवाल पूछे गए हैं उम्मीद है कि पीएम मोदी अपनी रैली में वो इन बातों पर सफाई देंगे.
तेजस्वी यादव बोले कि बिहार बुरे दौर से गुजर रहा था, बाढ़-कोरोना और मजदूरों की स्थिति सभी को पता है. मौजूदा सरकार से लोग काफी खफा हैं.
बिहार में दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. शुरुआती एक घंटे में पटना जिले में 4 फीसदी मतदान हुआ है. आठ बजे तक पटना जिले में कहां कितनी वोटिंग...
08:00 AM
Bakhtiyarpur:- 7.23
Digha :- 3.48
Bankipur :- 3.17
Kumhrar:- 2.37
Patna Sahib :- 3.23
Fatuha :- 4.90
Danapur:- 4.44
Maner :- 5.54
Phulwari :- 5.58
बिहार में युवा वोटर पूरे जोश के साथ मतदान कर रहे हैं. पटना में एक लड़की अपनी दादी को लेकर साइकिल पर वोट डालने के लिए पहुंची. लड़की ने कहा, ‘मैं पहली बार वोट डाल रही हूं और अपनी दादी के साथ मतदान करने आई हूं. मुझे उम्मीद है कि अब युवाओं के लिए नौकरी के अधिक से अधिक अवसर होंगे’
लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने अपना वोट डाला. चिराग ने राघोपुर विधानसभा के बूथ नंबर 24 पर अपना मतदान किया.
वोट डालने से पहले लाइन में लगे चिराग
Comments
Leave Comments