सिनेमा को समाज का आइना कहा जाता है और भारतीय सिनेमा फिल्मों के जरिए हर तीज त्योहार को बड़ी खूबसूरती से पर्दे पर दिखाता रहा है. पारिवारिक फिल्मों में करवाचौथ के व्रत को काफी तवज्जो दी जाती रही है. पत्नी द्वारा अपने पति कि लंबी आयु के लिए रखे जाने वाले इस व्रत के सीन्स को तमाम हिंदी फिल्मों में जगह दी गई है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में जिनमें दिखाए गए करवाचौथ के सीन्स काफी पॉपुलर हुए.
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
DDLJ को बॉलीवुड की कुछ सबसे यादगार रोमांटिक फिल्मों में शामिल किया जाता है. फिल्म में दिखाया गया रोमांटिक करवाचौथ का सीन कुछ सबसे स्पेशल करवाचौथ सीन्स में शुमार है. जब सिमरन राज का इंतजार कर रही है और वो आते ही देरी से आने के लिए माफी मांगता है.
हम दिल दे चुके सनम
इस फिल्म का गाना 'चांद छुपा बादल में' काफी पॉपुलर हुआ. ऐश्वर्या राय और सलमान खान के करवाचौथ व्रत का सीन काफी लोकप्रिय हुआ. इसके अलावा हम दिल दे चुके सनम और DDLJ को वो फिल्में भी माना जाता है जिन्होंने कुवारी लड़कियों द्वारा करवाचौथ का व्रत रखने का ट्रेंड शुरू किया.
कभी खुशी कभी गम
करण जौहर की फिल्मों में हर त्योहार को एक ग्रांड सेलिब्रेशन के तौर पर दिखाया जाता है. कभी खुशी कभी गम में भी कुछ ऐसा ही था. दिलचस्प बात ये थी कि करवाचौथ वाला सीक्वेंस सिर्फ ऋतिक और करीना कपूर के बीच दिखाया गया था.
बागबान
कुछ सबसे दमदार फैमिली मूवीज में बागबान को भी गिना जाता है. फिल्म में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी का करवाचौथ का सीन काफी लोकप्रिय रहा था. दोनों इस फिल्म में काफी रोमांटिक ओल्ड एज कपल के तौर पर नजर आए थे.
जहर
इमरान हाशमी, शमिता शेट्टी और उदिता गोस्वामी स्टारर इस फिल्म ने 'अगर तुम मिल जाओ' गाने के जरिए करवाचौथ के सीन को काफी हिट करा दिया. साल 2005 में रिलीज हुई ये फिल्म एक प्रेमी जोड़े की कहानी थी जिनकी जिंदगी किसी तीसरे के आ जाने के बाद पूरी तरह बदल जाती है.
हम आपके हैं कौन
सलमान खान और माधुरी दीक्षित की जोड़ी हमेशा से पर्दे पर अपना जादू दिखाती रही है. फिल्म हम आपके हैं कौन में गाने के दौरान करवाचौथ का सीन दिखाया गया था.
Comments
Leave Comments