प्रतीक बब्बर का जन्म 28 नवंबर 1986 हुआ था. प्रतीक बब्बर ने पैदा होने के कुछ समय बात ही अपनी मां स्मिता पाटिल को खो दिया था. इसके बाद से प्रतीक अपनी नानी के पास रह कर बड़े हुए. कहा जाता है कि एक वक्त था जब प्रतीक बब्बर अपने पापा से नफरत करते थे.
प्रतीक ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरे पिता के पास मेरी बात सुनने का वक्त नहीं था. सब लोग मुझे मेरी मां की कामयाबी के बारे में बताते थे लेकिन मुझे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता था. मेरे दिमाग में आवाजें कौंधती थी कि मेरी मां मेरे साथ क्यों नहीं है.
अपनी जिंदगी के काफी समय तक प्रतीक बब्बर लाइमलाइट से दूर रहे थे. प्रतीक ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2008 में आई फिल्म 'जाने तू या जाने ना' से की थी. इस फिल्म में वह जेनेलिया डीसूजा के भाई बने थे. हालांकि फिल्म से उन्हें ज्यादा पहचान नहीं मिली.
इसके बाद उन्होंने 'एक दीवाना था' और 'धोबी घाट' जैसी लीक से हटकर फिल्मों में काम किया. बाद में प्रतीक मुल्क, बागी 2, छिछोरे और दरबार जैसी फिल्मों में भी नजर आए. इनमें से कुछ बढ़िया रहीं कुछ फ्लॉप हुईं, लेकिन प्रतीक ने अपने काम से सभी को खुश किया.
प्रतीक बब्बर का रिश्ता विवादों से भी जुड़ा रहा है. साल 2016 में प्रतीक सुर्खियों में आ गये थे. तब उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किये थे. उन्होंने बताया था कि 12 की उम्र में ड्रग्स की लत लगने के चलते वह 17 साल की उम्र में रिहैब सेंटर से होकर आये थे.
एक इंटरव्यू के दौरान जब प्रतीक से पूछा गया कि क्या वह अपने धीमे करियर के लिए नशे को जिम्मेदार ठहराते हैं? तब प्रतीक का जवाब था- "जी हां, मैं अपने कर्मों की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं और खुद को और दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों दोनों को साथ में जिम्मेदार ठहराता हूं." 2018 में उनके खिलाफ गोवा में रोड एक्सीडेंट का केस दर्ज हुआ था.
ब्रिटिश एक्ट्रेस एमी जैक्सन के साथ रिश्ते को लेकर भी प्रतीक बब्बर ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. एमी जैक्सन ने हिंदी फिल्मों की शुरुआत प्रतीक बब्बर के साथ फिल्म ‘एक दीवाना था’ से की थी. इस दौरान दोनों के बीच प्यार पनपा. यहां तक कि प्रतीक ने एमी के नाम का टैटू भी गुदवा लिया था, लेकिन ये मोहब्बत ज्यादा दिन तक नहीं चली और दोनों का ब्रेकअप हो गया.
प्रतीक ने साल 2018 के जनवरी में अपनी गर्लफ्रेंड सान्या सागर से सगाई की थी. इसके बाद 2019 में दोनों ने शादी कर ली. अब प्रतीक और सान्या खुशी-खुशी अपना वैवाहिक जीवन गुजार रहे है. प्रतीक अपनी निजी जिंदगी को लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करते हैं.
उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करें तो प्रतीक बब्बर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ब्रहाम्स्त्र में नजर आने वाले हैं. फिल्म में वह अहम भूमिका निभा रहे हैं. पिछली बार प्रतीक को अमेजन प्राइम की वेब सीरीज Four More Shots Please के सीजन 2 में देखा गया था. इस शो में प्रतीक ने एक बारटेंडर का किरदार निभाया था.
Comments
Leave Comments