logo

  • 21
    10:51 pm
  • 10:51 pm
logo Media 24X7 News
news-details
मूवी

BB: राखी सावंत पर छाया भूत का साया, देखकर घरवालों के उड़े होश

 

 

राखी सावंत

  • 1/8
  •  

बिग बॉस सीजन 14 में एंटरटेनमेंट की तगड़ी डोज दे रही हैं राखी सावंत. हमेशा अपने ड्रामों से एंटरटेन करने वालीं राखी सावंत बिग बॉस के घर में भी फुल फॉर्म में नजर आ रही हैं.
 

राखी सावंत

  • 2/8
  •  

लेकिन अब राखी ने अपना ट्रैक बदल लिया है. वे एंटरटेन नहीं बल्कि लोगों को डरा रही हैं. वे अचानक से अजीब हरकते करने लगी हैं. इस समय सोशल मीडिया पर राखी का एक वीडियो वायरल हो गया है.

राखी सावंत को देख ऐसा लग रहा है कि मानों उनके अंदर कोई भूत आ गया हो. वे अर्शी को कह रही हैं- ये घर मेरा है. जिस अंदाज में राखी ये सब बोल रही हैं, वो देख सभी घरवालें बुरी तरह डर गए हैं.

राखी सावंत

  • 4/8
  •  

राखी यहीं नहीं रुकती हैं. इतना बोलने के बाद वे ऊपर देखती हैं और फिर उनकी आंखों से आंसू निकलने शुरू हो जाते हैं. राखी को ये सब करता देख सभी की बैंड बज गई है.

राखी सावंत

  • 5/8
  •  

लेकिन राखी की इन हरकतों के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें बिग बॉस की तरफ से कोई सीक्रेट टास्क दिया गया है. फैन्स सोशल मीडिया पर कई तरह के कमेंट कर रहे हैं.

राखी सावंत

  • 6/8
  •  

वजह जो भी क्यों ना हो, लेकिन राखी सावंत का ये रूप भी सभी को एंटरटेन कर गया है. जो दर्शक सीजन 14 में मजाक-मस्ती के लिए तरस गए हैं,  उनके लिए राखी का ये ड्रामा किसी ट्रीट से कम नहीं है.

राखी सावंत

  • 7/8
  •  

टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी भी राखी से खासा खुश हो गई हैं. उन्होंने ट्वीट कर एक्ट्रेस की तारीफ कर दी है. काम्या कहती हैं- पूरा एपिसोड एक तरफ और राखी का ये प्रोमो एक तरफ, तू कहांं थी यार, मार ही डाला.

एजाज

  • 8/8
  •  

वैसे बिग बॉस के घर में भूतों को लेकर चर्चा नई नहीं है. बल्कि जब चैलेंजर्स नहीं आए थे, उस समय भी एजाज खान को कई मौकों पर ऐसा लगता था कि घर में कोई और भी रह रहा है. तब भी बाकी घरवाले डर जाया करते थे.

You can share this post!

Comments

Leave Comments