मध्य प्रदेश के जबलपुर में BJP सांसद राकेश सिंह के भतीजे की कार पर एक दर्जन से ज्यादा युवकों ने हमला कर दिया. आरोप है कि नशे की हालत में युवकों ने पहले कार में तोड़फोड़ की और फिर सांसद के भतीजे तनिष्क सिंह के साथ मारपीट की. साथ ही छात्रों ने तनिष्क सिंह का अपहरण करने का प्रयास भी किया.
इस घटना में तनिष्क सिंह घायल हो गया. इस मामले को लेकर वेटरनरी कॉलेज के छात्रों पर आरोप लग रहे हैं. बताया जा रहा है कि जबलपुर में सर्किट हाउस क्रमांक-2 के बाहर वाली रोड पर सोमवार रात को कुछ युवकों ने शराब पीकर जमकर हंगामा मचाया.
इस दौरान अपनी इनोवा कार से जा रहे सांसद राकेश सिंह के भतीजे तनिष्क को रोका और मारपीट की. यही नहीं उसे अपनी गाड़ी पर बिठाकर रोड की तरफ ले गए. वहीं उसे मारपीट कर छोड़ दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आरोपियों की छानबीन शुरू कर दी है. सांसद के भाई लेखराज सिंह ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा 12वीं में पढ़ता है. रात के 11 बजे वह सर्किट हाउस के पास से गुजर रहा था. तभी ये घटना घटी है.
घायल तनिष्क को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.आरोपियों की तलाश जारी है.
Comments
Leave Comments