नए साल के मौके पर एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपने फैन्स को बड़ा सरप्राइज दे सकते हैं. ऐसी खबरे आ रही हैं कि दोनों 30 दिसंबर को सगाई करने जा रहे हैं.
दीपिका और रणवीर सिंह राजस्थान के रणथंबोर के करीब बने आलीशान होटल में नया साल मनाने पहुंचे हैं. उनके साथ आलिया भट्ट भी आलीशान रिजॉर्ट में कपूर परिवार संग रुकी हैं. इन लग्जरी होटल देखने में जितने खूबसूरत हैं, उतना मोटा इनका खर्च है. जानिए यहां एक दिन गुजारने की कीमत.
अमन ए खास एक ऐसा होटल है जहां पर आप खुद को प्रकृति के करीब भी पाते हैं और हर उस जानवर को भी देख पाते हैं जिन्हें शायद वैसे कभी भी ना देखा जा सके.
अब कहने तो ये एक आलीशान रिजॉर्ट है,लेकिन इसे कई सारे टेंट के रूम में बनाया गया है. अमन ए खास में आपको दस बेहतरीन टेंट देखने को मिलेंगे को 6 मीटर लंबे होंगे.
मुघल स्टाइल को ध्यान में रखते हुए बनाए गए इन टेंट की खूबसूरती ऐसी है कि आप बस देखते रह जाएंगे. टेंट के अंदर AC से लेकर हर वो सुविधा मौजूद है जो आपकी इस ट्रिप को यादगार बना देगा. इन टेंट की कीमत काफी ज्यादा है जो आपको सिर्फ रूम बुक करते समय बताई जाती है.
सिर्फ यहीं नहीं, अमन ए खास आपको रणथंबौर नेशनल पार्क में जंगल सफारी का भी मौका देता है. होटल की तरफ से ही मेहमानों के लिए खास इंतजाम किए जाते हैं.
वैसे खबरें ऐसी हैं कि रणबीर-आलिया के इस जश्न में रणवीर-दीपिका भी हिस्सा लेने वाले हैं. वे भी राजस्थान के एक आलीशान होटल में ठहरे हुए हैं. उन्होंने अपने लिए वन्यविलास होटल में रूम बुक किया है.
अमन ए खास की तरह वन्यविलास में भी आपको आलीशान टेंट देखने को मिल जाएंगे. मुगल जमाने की याद दिलाने वाले ये टेंट रणथंबौर नेशनल पार्क के करीब ही बनाए गए हैं.
स्पा से लेकर जंगल ड्राइव तक, ये होटल भी हर वो सुविधा देता है जिससे आपका मजा दोगुना हो जाए. होटल में आपको एक बहुत बड़ा स्विमिंग पूल भी देखने को मिल जाएगा जिसका तापमान भी कंट्रोल किया जा सकता है.
अब जिस होटल में रणवीर-दीपिका ने अपना डेरा जमाया है, उसकी एक दिन की कीमत 1 लाख 88 हजार बताई जा रही है. सुविधा और डेट्स के हिसाब ये कीमत बदलती रहती है.
Comments
Leave Comments