logo

  • 21
    10:41 pm
  • 10:41 pm
logo Media 24X7 News
news-details
भारत

नए साल के जश्न के लिए गोवा में जुटे सैलानी, नाइट कर्फ्यू लगा सकती है सरकार

साल 2020 का आज आखिरी दिन है. ये पूरा साल कोरोना के संकट में बीत गया लेकिन अब जब आज आखिरी दिन है तो वैक्सीन की उम्मीद बंधी है. अक्सर लोग साल के आखिरी दिन जश्न मनाते हैं लेकिन इस बार कोरोना का संकट बरकरार है. ऐसे में दोस्तों के साथ पार्टी करने से पहले आपको अपने राज्य की गाइडलाइन्स पर नज़र रखनी होगी. कोरोना के चलते हर राज्य ने अपने यहां सख्ती बढ़ाई है.

हाइलाइट्स

  • साल 2020 का आखिरी दिन आज
  • कोरोना के चलते कई पाबंदियां
  • कुछ राज्यों ने लगाया नाइट कर्फ्यू
  • कोरोना संकट में बीता साल 2020

1:30 PM(4 मिनट पहले)

गोवा में जुटे सैलानी, सरकार सख्त

Posted by :- media24x7

गोवा में भी नए साल के जश्न के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हैं. इस बीच अब राज्य सरकार में मंत्री का कहना है कि गोवा में आज रात को नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है. 

1:09 PM(25 मिनट पहले)

ओडिशा में भी नाइट कर्फ्यू लागू

Posted by :- media24x7

नए साल के जश्न को देखते हुए ओडिशा सरकार ने नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है. आज रात 10 बजे से कल सुबह 5 बजे तक पूरे राज्य में लागू होगा. इसके अलावा कटक, भुवनेश्वर में धारा 144 भी लगा दी गई है. शहर के अलग-अलग हिस्सों में पुलिस की तैनाती की गई है.

12:47 PM(46 मिनट पहले)

कर्नाटक सीएम की अपील

Posted by :- media24x7

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस. येदियुरप्पा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों से अपील की है कि कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करें. उन्होंने कहा कि नए साल का जश्न घर ही मनाएं और भीड़ वाले इलाके में ना जाएं.

11:35 AM(एक घंटा पहले)

तमिलनाडु में बढ़ाई गई सख्ती.

Posted by :- media24x7

तमिलनाडु में नए साल के जश्न को देखते हुए सख्ती लागू की गई है. चेन्नई के मरीना बीच को 2 जनवरी तक बंद किया गया है. करीब दस हजार पुलिसकर्मियों को लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी दी गई है. चेन्नई में सभी पुलों को बंद किया गया है, साथ ही सार्वजनिक पूजा को नौ बजे से पहले बंद किया जाएगा.

9:15 AM(4 घंटे पहले)

गोवा में होने लगी भीड़

Posted by :- media24x7

गोवा में नए साल से पहले भीड़ होना शुरू हो गया है, ऐसे में राज्य सरकार लोगों से सावधानी बरतने को कह रही है. 

 

9:14 AM(4 घंटे पहले)

ड्रिंक एंड ड्राइव पर मुंबई पुलिस की सख्ती...

Posted by :- media24x7

 

8:51 AM(4 घंटे पहले)

कश्मीर में नए साल का जश्न...

Posted by :- media24x7

 

8:08 AM(5 घंटे पहले)

दिल्ली में आज और कल नाइट कर्फ्यू

Posted by :- media24x7

राजधानी दिल्ली में आज और कल नाइट कर्फ्यू रहेगा. 31 दिसंबर की रात 11 बजे से 1 जनवरी की सुबह 6 बजे तक और फिर 1 जनवरी की रात 11 बजे से 2 जनवरी की सुबह 6 बजे तक ये पाबंदी रहेगी. 

 

7:54 AM(5 घंटे पहले)

आ ही गया 2021...

Posted by :- media24x7

 

7:51 AM(5 घंटे पहले)

और कहां लगी है पाबंदी...

Posted by :- media24x7

बेंगलुरु में धारा 144 लगा दी गई है. किसी भी तरह के डीजे इवेंट पर बैन है. शहर के बड़े फ्लाइओवर्स को रात को बंद किया जाएगा. किसी भी सार्वजनिक स्थान पर जश्न मनाने की इजाजत नहीं है. किसी होटल या पब में जाने के लिए बुकिंग कूपन दिखाना जरूरी है. 

केरल सरकार ने नए साल पर किसी भी तरह की गैदरिंग पर पाबंदी लगाई है. सभी जश्न को रात दस बजे तक खत्म करने का आदेश दिया है.

ओडिशा में 31 दिसंबर, 1 जनवरी को किसी होटल, रेस्तरां, पब या क्लब में नए साल के जश्न पर रोक लगी दी गई है.

7:48 AM(5 घंटे पहले)

पंजाब और हरियाणा में कोरोना का संकट

Posted by :- media24x7

पंजाब में नए साल के जश्न से पहले नाइट कर्फ्यू में कुछ हदतक छूट दी गई है. लेकिन इसके बाद भी होटल, बार को काफी घाटा हो रहा है. मोहाली-चंडीगढ़ में अक्सर नए साल पर 100 करोड़ का टर्नओवर होता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होता दिख रहा है.  

हिमाचल के शिमला में इस बार होटलों में पूरी बुकिंग नहीं है. यहां नाइट कर्फ्यू है और होटल-बार-पब में भीड़ इकट्ठा करने पर पाबंदी है.

7:45 AM(5 घंटे पहले)

दिल्ली और मुंबई में कुछ ऐसा रहेगा हाल...

Posted by :- media24x7

देश की राजधानी दिल्ली में नए साल को लेकर काफी सख्ती बरती जा रही है, कोरोना संकट और सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली में पुलिस के साथ-साथ पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात है. पुलिस की नजर बार, पब और रेस्तरां पर है. दिल्ली में किसी भी व्यक्ति का ब्लड टेस्ट कराया जा सकता है, इस दौरान 15 हजार पुलिस वाले ड्यूटी पर रहेंगे. 

दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में किसी वाहन को बिना पास इजाजत नहीं है.
दिल्ली मेट्रो के राजीव चौक स्टेशन से रात 9 बजे के बाद एग्जिट बंद रहेगी.
कोरोना गाइडलाइन को तोड़ने पर पुलिस सख्त एक्शन लेगी.
दिल्ली-एनसीआर में नए साल के जश्न में पटाखे जलाने पर रोक जारी.

मुंबई में भी कोरोना संकट के चलते नए साल के जश्न में कुछ रुकावट पैदा हुई हैं.
मुंबई में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों का इस बार ब्लड टेस्ट किया जाएगा. अगर पॉजिटिव निकले तो वाहन जब्त होगा. 
होटल, रेस्तरां, पब और बार सिर्फ रात 11 बजे तक ही खुले रहेंगे.
सार्वजनिक स्थानों पर पांच से अधिक लोग एक साथ नहीं खड़े हो सकते.

7:39 AM(5 घंटे पहले)

अहमदाबाद और कोलकाता वाले ध्यान दें...

Posted by :- media24x7

गुजरात के अहमदाबाद में भी कोरोना के कारण नए साल के जश्न पर रोक लगा दी गई है. अहमदाबाद में रात 9 बजे के बाद किसी तरह की पार्टी पर पाबंदी है और नाइट कर्फ्यू को लगाया गया है. अगर कोई नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करता है, तो उसे सीधे जेल ही भेज दिया जाएगा.

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में नए साल के जश्न पर कोई पाबंदी नहीं है, लेकिन सख्ती बरती जा रही है. सभी रेस्तरां में कोविड गाइडलाइन्स का पालन कराया जा रहा है, हालांकि किसी बड़े जलसे की इजाजत यहां भी नहीं है. 31 दिसंबर की रात को कोलकाता की सड़कों पर करीब 12 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.

7:36 AM(5 घंटे पहले)

गोवा में इस तरह मनाया जाएगा नया साल...

Posted by :- media24x7

नए साल के जश्न से पहले गोवा में जबरदस्त भीड़ है. एयरपोर्ट पर फ्लाइट का आना-जाना जारी है और अधिकतम एक दिन में 72 फ्लाइट को हैंडल किया गया है. ऐसे में नये साल को लेकर लोग गोवा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच रहे हैं, टूरिज्म के सहारे ही गोवा की जीडीपी भी चलती है. यहां सभी होटल और पब में कोरोना गाइडलाइन्स को लेकर सख्ती बरतने की कोशिश की जा रही है. 

You can share this post!

Comments

Leave Comments