जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया है. आतंकियों ने पुलवामा के त्राल बस स्टैंड पर तैनात सुरक्षाबलों पर हैंड ग्रेनेड से हमला किया. इस घटना में 7 नागरिक जख्मी हो गए हैं. इनका स्थानीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
अवंतीपोरा के एसएसपी ताहिर सलीम ने कहा कि आतंकियों ने सीआरपीएफ पार्टी पर ग्रेनेड से हमला किया. सीआरपीएफ की टुकड़ी त्राल बस स्टैंड पर तैनात थी, हालांकि आतंकियों का निशाना चूक गया और सुरक्षाकर्मी बाल बाल बच गए. पर आतंकियों द्वारा फेंका ग्रेनेड सड़क पर फट गया और इसकी चपेट में 7 नागरिक आ गए.
Comments
Leave Comments