logo

  • 21
    10:26 pm
  • 10:26 pm
logo Media 24X7 News
news-details
मूवी

सलमान खान की 'अंतिम' में वरुण धवन की एंट्री, होगा बड़ा धमाल

डायरेक्टर महेश मांजरेकर की मेगा बजट फिल्म अंतिम को लेकर काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है. अब वैसे तो इस फिल्म के जरिए आयुष शर्मा इंडस्ट्री में अपना नाम कमाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ये फिल्म सलमान खान की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है.

सलमान खान

  • 2/8
  •  

अंतिम का एक टीजर भी रिलीज किया जा चुका है जिसमें सलमान खान अलग ही स्वैग में नजर आ रहे हैं. सिर पर पगड़ी बांधे सलमान खान गुंडों की तरफ तेजी से बढ़ते दिख रहे हैं.

सलमान खान

  • 3/8
  •  

उस टीजर के बाद से ही अंतिम को ब्लॉकबस्टर फिल्म बताया जा रहा है. अब उस बज में और ज्यादा इजाफा होने जा रहा है. ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि अंतिम में सलमान खान संग वरुण धवन भी नजर आने वाले हैं.
 

वरुण

  • 4/8
  •  

बताया जा रहा है कि अंतिम में एक जबरदस्त पार्टी नंबर रखा जाएगा. गाने को एकदम मुंबईकर स्टाइल में शूट करने की तैयारी है. उस गाने में चार चांद लगाने के लिए मेकर्स वरुण को साथ लेने का मन बना रहे हैं.

वरुण

  • 5/8
  •  

एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक अंतिम में वरुण धवन का भी एक रोल होने जा रहा है. बस फर्क इतना होगा कि वे इस कहानी का हिस्सा नहीं होंगे, बल्कि वे सलमान संग एक गाने पर डांस करेंगे.

सलमान खान

  • 6/8
  •  

खबरों के मुताबिक इस गाने को देर रात मुंबई के किसी स्टूडियो में शूट किया जाएगा. वहीं वरुण धवन भी इस स्पेशल गाने के लिए अपने बिजी शेड्यूल से दो दिन निकालने की तैयारी कर रहे हैं.

सलमान खान

  • 7/8
  •  

अंतिम की बात करें तो इसे इसी साल रिलीज किया जा सकता है. अभी दोनों सलमान और आयुष इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में सलमान और आयुष के बीच जबरदस्त एक्शन सीन्स दिखने की उम्मीद है.

वरुण

  • 8/8
  •  

वहीं वरुण धवन भी अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू करने जा रहे हैं. वे बहुत जल्द इंटेंस ट्रेनिंग लेने वाले हैं. वे अपना वजन भी काफी कम करते दिखेंगे. ये सब एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए करने जा रहे हैं.

You can share this post!

Comments

Leave Comments