logo

  • 21
    10:36 pm
  • 10:36 pm
logo Media 24X7 News
news-details
भारत

भारत में कोरोनावायरस केस अपडेट : पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 12,689 नए COVID-19 केस, 137 की मौत

New COVID-19 Cases: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 12,689 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, नए मरीजों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,06,89,527 हो गई है.


नई दिल्ली: 

India Coronavirus Update: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 12,689 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, नए मरीजों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,06,89,527 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 137 संक्रमितों की मौत हुई है जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 1,53,724 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, मंगलवार सुबह तक 1,03,59,305 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. संक्रमण मुक्त होने का राष्ट्रीय औसत 96.91 हो गया है. मृत्यु दर 1.43 प्रतिशत हो गया है.

देश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1,76,498 हो गई है जो कुल मामलों का 1.65 प्रतिशत है. यह लगातार आठवां दिन है जब संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या दो लाख से कम है. भारत में कोरोना वायरस के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार चले गए थे जबकि 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख से अधिक हो गए थे.

बताते चले संक्रमण के मामले पिछले साल 19 दिसंबर को एक करोड़ से अधिक हो गए थे. ICMR के मुताबिक, 26 जनवरी तक 19,36,13,120 नमूनों की जांच की जा चुकी है. मंगलवार को 5,50,426 नमूनों का परीक्षण किया गया था. 
 

You can share this post!

Comments

Leave Comments