logo

  • 25
    02:24 am
  • 02:24 am
logo Media 24X7 News
news-details
तकनीकी

iPhone 13 लॉन्च को लेकर आया Update, जानें Launching Date से लेकर सब कुछ

टेक दिग्गज कंपनी Apple हर साल एक नया फोन जरूर लॉन्च करती है. पिछले कुछ सालों में तो ऐसा ही होता रहा है. जब कंपनी ने iPhone 12 लॉन्च किया था तभी से नए iPhone 13 आने के कयास लगाए जा रहे हैं. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं iPhone 13 से जुड़ी कुछ अहम बातें...  

Apple हर साल एक हैंडसेट जरूर लॉन्च करती है. ऐसे में कयास यही लगाए जा रहे हैं कि आगामी हैंडसेट का नाम iPhone 13 ही होगा. तमाम टेक साइट्स अभी तक नए फोन को iPhone 13 ही बोल रही है. हालांकि Apple ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है.

टेक साइट pocket-lint के अनुसार iPhone 13 के चार वेरिएशन हो सकते हैं. इन्हें iPhone 13, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max और iPhone 13 Mini के नाम से लॉन्च किया जा सकता है.

iPhone 13 में मौजूदा iPhone 12 से अलग डिस्प्ले मिल सकता है. तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि नए iPhone 13 में 60Hz का रिफ्रेश रेट मिल सकता है. जबकि iPhone 12 में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल रहा है.

iPhone 13 में मौजूदा iPhone 12 से अलग डिस्प्ले मिल सकता है. तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि नए iPhone 13 में 60Hz का रिफ्रेश रेट मिल सकता है. जबकि iPhone 12 में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल रहा है.

आम तौर पर Apple हर साल अपना नया iPhone सितंबर के दूसरे हफ्ते में लॉन्च करती है. पिछले साल कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस इवेंट को टालना पड़ा था. लेकिन इस साल उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी अपना नया iPhone 13 सिंतबर महीने के दूसरे हफ्ते में लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक 7 सितंबर को नया iPhone लॉन्च हो सकता है.

You can share this post!

Comments

Leave Comments