logo

  • 21
    10:37 pm
  • 10:37 pm
logo Media 24X7 News
news-details
बिजनेस

Ajit Doval ने अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से की बात, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई पर हुई चर्चा

भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल (Ajit Doval) ने अमेरिकी एनएसए जेक सुलिवन (Jake Sullivan) से बातचीत की और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई समेत कई बड़े मुद्दों पर चर्चा की.

नई दिल्ली: भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (Ajit Doval) ने बुधवार को अमेरिकी एनएसए जेक सुलिवन (Jake Sullivan) से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई, हिन्द-प्रशांत क्षेत्र और उससे बाहर शांति और स्थिरता की स्थापना सहित तमाम क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की.

मजबूत यूएस-भारत रणनीतिक साझेदारी की पुष्टि

व्हाइट हाउस (White House) ने बयान जारी कर कहा, 'राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जेक सुलिवन ने भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (Ajit Doval) से फोन पर बात की. सुलिवन ने राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) की लोकतंत्र के लिए हमारी साझा प्रतिबद्धता के आधार पर एक मजबूत और स्थायी यूएस-भारत रणनीतिक साझेदारी के लिए प्रतिबद्धता की पुष्टि की.'

भारत-प्रशांत क्षेत्र में घनिष्ठ सहयोग जारी रखने पर चर्चा

बयान में व्हाइट हाउस ने कहा, 'उन्होंने भारत-प्रशांत क्षेत्र में घनिष्ठ सहयोग को जारी रखने, क्षेत्रीय सुरक्षा को बढ़ावा देने और वैश्विक चुनौतियों पर सहयोग करने के लिए नए सिरे से प्रयासों के महत्व पर चर्चा की, जिसमें कोविड-19 (Covid-19) और जलवायु परिवर्तन शामिल हैं.'

अजीत डोभाल ने जेक सुलिवन को दी बधाई

भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि दोनों राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच साझा मूल्यों, समान रणनीति और सुरक्षा हितों पर आधारित भारत-अमेरिका संबंधों को और बेहतर बनाने को लेकर सहमति बनी. अजीत डोभाल ने जेक सुलिवन को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद पर नियुक्ति के लिए बधाई दी.'

You can share this post!

Comments

Leave Comments