logo

  • 23
    11:32 pm
  • 11:32 pm
logo Media 24X7 News
news-details
बिजनेस

Share Market: 5 दिन में सेंसेक्स अपनी ऊंचाई से 3300 अंक टूटा, निवेशकों के 10 लाख करोड़ स्वाहा

Indian Share Market: जैसे जैसे आम बजट की तारीख नजदीक आ रही है, शेयर बाजार अपनी ऊंचाइयों से औंधे मुंह गिर रहा है. आज लगातार पांचवां दिन है जब बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली है.

नई दिल्ली: Indian Share Market: जैसे जैसे आम बजट की तारीख नजदीक आ रही है, शेयर बाजार अपनी ऊंचाइयों से औंधे मुंह गिर रहा है. आज लगातार पांचवां दिन है जब बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली है. सिर्फ 5 दिनों में ही BSE पर निवेशकों के 10 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो चुके हैं., जबकि कुछ दिन बाद ही 1 तारीख को देश का बजट पेश किया जाना है. 

सेंसेक्स अपनी ऊंचाई से 3300 अंक टूटा 

S&P BSE Sensex ने आज 47,000 का मनोवैज्ञानिक स्तर भी तोड़ दिया, सेंसेक्स ने 21 जनवरी को 50,184 का लाइफ टाइम हाई यानी उच्चतम स्तर छुआ था, उस ऊंचाई से सेंसेक्स 3300 अंक नीचे फिसल चुका है. जहां तक निफ्टी Nifty की बात है, निफ्टी भी अपने उच्चतम स्तर 14753 से करीब 936 अंक नीचे है. 

आखिरी घंटे में थोड़ा संभले बाजार

निफ्टी ने आज 13700 इंट्रा डे लो छुआ, लेकिन बाजार बंद होते होते इसमें रिकवरी देखने को मिली. अंत में निफ्टी 150 अंक टूटकर 13818 पर बंद हुआ है. सेंसेक्स में आखिरी घंटे में भी रिकवरी लौटी और ये 536 अंक गिरकर 46,874 पर बंद हुआ. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंक निफ्टी ने कमाल की रिकवरी की है, जिसकी वजह से बाजार आखिर में थोड़ा संभलकर बंद हुआ है. 

रिलायंस पिटा, बैंक निफ्टी की शानदार रिकवरी 

आज इकलौता बैंक निफ्टी ही हरे निशान में बंद हुआ है. जबकि रियल्टी, IT  और FMCG शेयरों की जमकर पिटाई हुई है. तेल और गैस शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को जरूर मिली है. रिलायंस को छोड़कर तेल और गैस शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. अकेला रिलायंस ही लाल निशान के साथ बंद हुआ है. 

निफ्टी में गिरने वाले 
HUL, मारुति, विप्रो, HDFC बैंक, पावर ग्रिड, HCL टेक, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनसर्व, डिवीज लैब, UPL, इंफोसिस, इंडसइंड बैंक, ITC, 

निफ्टी में चढ़ने वाले 
एक्सिस बैंक, SBI, IOC, BPCL, GAIL, ICICI बैंक, ONGC, श्रीराम सीमेंट, हीरो मोटोकॉर्प, टाइटन, NTPC 

बैंक शेयरों में रिकवरी
एक्सिस बैंक, फेडरल बैंक, बंधन बैंक, SBI, ICICI बैंक, IDFC फर्स्ट, RBL बैंक, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक

रियल्टी शेयर ढहे 
गोदरेज प्रॉपर्टीज, सनटेक, ब्रिगेड, प्रेस्टीज, इंडियाबुल्स रियल्टीज, ओबेरॉय रियल्टीज, शोभा डेवलपर्स, फीनिक्स

You can share this post!

Comments

Leave Comments