सीरीज '1962 : द वॉर इन द हिल्स' के ट्रेलर (1962 The War In The Hills Trailer) को इसके निर्देशक महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) ने शेयर है.
नई दिल्ली: भारतीय सैनिकों की जांबाजी की कहानियां हमने कई बार स्क्रीन पर देखी है. अब भारत और चीन के युद्ध की ऐसी ही कहानी लेकर आई है, आने वाली वेब सीरीज '1962 : द वॉर इन द हिल्स' (1962 The War In The Hills). अभय देओल (Abhay Deol) और सुमित व्यास (Sumit Vyas) स्टारर सीरीज यह उन सैनिकों के जीवन की एक झलक पेश करेगी, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर चीनी सैनिकों से लोहा लिया था. 10-एपिसोड की इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.
सीरीज '1962 : द वॉर इन द हिल्स' के ट्रेलर (1962 The War In The Hills Trailer) को इसके निर्देशक महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) ने शेयर है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, '1962 : द वॉर इन द हिल्स' इतिहास के एक हिस्से को जीवंत करने का मेरा सपना लंबे अरसे से था. यह सीरीज उसी का नतीजा. यह उन 125 सैनिकों के बारे में है, जिन्हें भुला दिया गया है. इसमें प्रेरणादायी सच्ची कहानी है.' देखिए ये ट्रेलर...
उन्होंने कहा, 'लेकिन कहानी केवल युद्ध के मैदान तक सीमित नहीं है, यह हमें इन सैनिकों के जीवन से परे ले जाती है. जैसा कि वे प्यार, लालसा और नुकसान के साथ जूझते रहे.'
इस सीरीज में अभय देओल को सी कंपनी नामक एक छोटी बटालियन के करिश्माई नेता मेजर सूरज सिंह के रूप में दिखाया गया है.
यह सीरीज उन 125 भारतीय सैनिकों की कहानी पर आधारित है, जो ऐतिहासिक लड़ाई में 3,000 चीनी सैनिकों से लड़े थे. इसमें आकाश थोसर, सुमीत व्यास, रोहन गंडोत्रा, अनूप सोनी, मीयांग चांग, माही गिल, रोशेल राव और हेमल इंगल मुख्य भूमिकाओं में हैं.
Comments
Leave Comments