पत्नी की हत्या के बाद पति दो दिन तक उसके साथ रहा. इसके बद वह थाना बीटा-2 पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसने पत्नी की हत्या कर दी है. पुलिस उसके बताए पते पर पहुंची तो लाश पड़ी मिली. पुलिस के मुताबिक लाश 2 दिन पुरानी लग रही है.
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले में थाना बीटा-2 क्षेत्र के अल्फा-2 सेक्टर में रहने वाले एक व्यक्ति ने पत्नी की हत्या कर दी. वह दो दिन तक लाश के साथ रहा और इसके बाद थाने पहुंच गया और पुलिस को वारदात की जानकारी दी. पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है.
पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि महिला की मौत दो दिन पूर्व हुई है. पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अल्फा-2 सेक्टर के जी ब्लॉक में रजनीकांत अपनी पत्नी खुशी दीक्षित के साथ रहता था. उन्होंने बताया कि रजनीकांत और खुशी दीक्षित दोनों ने एक मंदिर में 10 माह पहले लव मैरिज की थी.
Comments
Leave Comments