logo

  • 21
    10:42 pm
  • 10:42 pm
logo Media 24X7 News
news-details
रंगमंच

Rashami Desai ने साड़ी में ढाया कहर, ये स्टाइलिश अंदाज आपको भी आएगा पसंद

 

रश्मि देसाई (Rashmi Desai) टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. रश्मि का लुक लोगों को खूब पसंद आता है. रश्मि ने इस बार भी ग्लैमरस फोटोज शेयर की हैं. एक्ट्रेस ने इन फोटोज में काफी स्टाइलिश अंदाज में साड़ी पहनी है. इससे पहले भी कई बार रश्मि देसाई ने स्टाइलिश अंदाज में साड़ी कैरी की है. आप भी देखे इनका स्टाइलिश लुक... 

1/6

ब्लू साड़ी में रॉकिंग रश्मि

rashami desai saree look

 

एक्ट्रेस का ये स्टाइलिश अंदाज लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है. इन फोटोज में रश्मि (Rashami Desai) ने फिरोजी रंग यानी लाइट ब्लू साड़ी पहनी है.  (फोटो सौ. रश्मि देसाई का इंस्टाग्राम अकाउंट)

  

2/6

रश्मि का ड्रैप लुक

rashami desai saree look

 

रश्मि देसाई (Rashami Desai) की साड़ी पर फ्लोरल प्रिंट हैं. इसको रश्मि ने काफी स्टाइलिश अंदाज में ड्रैप किया है. रश्मि का ब्लाउज काफी अच्छा लग रहा है. ब्लाउज में पफर्ड फुल स्लीव्स हैं, जो इस पूरे लुक को स्टाइलिश बना रही हैं. (फोटो सौ. रश्मि देसाई का इंस्टाग्राम अकाउंट)

3/6

रश्मि का स्टाइल

rashami desai saree look

 

रश्मि (Rashami Desai) ने इसके साथ बड़े पेंडेंट वाला ऑक्सीडाइज्ड नेकलेस पहना है. वहीं कानों में उन्होंने झुमकियां पहनी हैं. इस पूरे लुक को कंप्लीट करने के लिए रश्मि ने लाइट पिंक मेकअप किया है. साथ ही बालों को लूज छोड़ा हुआ है.  (फोटो सौ. रश्मि देसाई का इंस्टाग्राम अकाउंट)

4/6

राश्मि का टरकॉइश ब्लू साड़ी लुक

rashami desai saree look

 

वहीं इन फोटोज में रश्मि देसाई ने टरकॉइश ब्लू (Turquoise Blue) साड़ी पहनी है. बॉडी फिट स्टाइल साड़ी में रश्मि (Rashami Desai) काफी खूबसूरत लग रही हैं. (फोटो सौ. रश्मि देसाई का इंस्टाग्राम अकाउंट)

  

5/6

रश्मि का मिनिमल ज्वैलरी लुक

rashami desai saree look

 

इस आउटफिट को रश्मि (Rashami Desai) ने मिनिमल ज्वैलरी के साथ कैरी किया है. उन्होंने कानों में इयरिंग और अंगुलियों में रिंग्स पहनी हैं. इसके साथ ही बड़े बक्कल वाली बेल्ट रश्मि ने कैरी किया है. (फोटो सौ. रश्मि देसाई का इंस्टाग्राम अकाउंट)

  

6/6

रश्मि का न्यूड मेकअप

rashami desai saree look

 

रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने इसके साथ न्यूड स्टाइल मेकअप किया है, जो उनके आउटफिट के साथ काफी जम रह रहा है.  (फोटो सौ. रश्मि देसाई का इंस्टाग्राम अकाउंट)

You can share this post!

Comments

Leave Comments