India VS England 4th Test Match Day 2 Highlights: अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट का तीसरा दिन कुछ ही देर में शुरू होगा.
6 मार्च 2021, 15:10 बजे
तीसरे दिन दूसरी पारी में इंग्लैंड का 7वां विकेट गिर गया है. बेन फोक्स अक्षर पटेल की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं.
6 मार्च 2021, 14:54 बजे
तीसरे दिन दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 6 विकेट खोकर 104 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड की ओर से बेन फोक्स 11 और डेनियल लॉरेंस 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड अभी भी भारत से 56 रन पीछे है.
6 मार्च 2021, 14:16 बजे
चौथे टेस्ट में टी ब्रेक तक इंग्लैंड के 6 विकेट गिर चुके हैं और उनका स्कोर 91 रन है. भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल ने 3-3 विकेट झटके हैं. इंग्लैंड अभी भारत से 69 रन पीछे है.
6 मार्च 2021, 13:44 बजे
भारत अब चौथा टेस्ट जीतने से सिर्फ 4 विकेट दूर है. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. रूट ने 30 रन बनाए.
6 मार्च 2021, 13:39 बजे
तीसरे दिन इंग्लैंड का 5वां विकेट गिर गया है. ओली पॉप अक्षर पटेल की गंद पर आउट हो कर वापस लौट गए हैं. अक्षर के नाम इस पारी में अब 3 विकेट हो गए हैं.
6 मार्च 2021, 13:27 बजे
तीसरे दिन दूसरी पारी में 20 ओवर होने तक इंग्लैंड का स्कोर 48 रन पर 4 विकेट है. क्रीज पर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट 28 और ओली पॉप 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.
6 मार्च 2021, 13:09 बजे
तीसरे दिन दूसरी पारी में इंग्लैंड के चार विकेट गिर चुके हैं. अक्षर पटेल ने बेन स्टोक्स को पवेलियन का राह दिखाई. भारत की ओर से अब रविचंद्रन अश्विन और अक्षर के 2-2 विकेट हो गए हैं.
6 मार्च 2021, 12:45 बजे
तीसे दिन दूसरी पारी में इंग्लैंड को तीसरा झटका लगा है. अक्षर पटेल ने डॉमिनिक सिबली को आउट कर पवेलियन की राह दिखाई. 10 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 20/3.
6 मार्च 2021, 12:29 बजे
तीसरे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी के 5वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने एक के बाद एक दो विकेट झटक लिए हैं. अश्विन ने पहले जैक क्राउली ओर फिर जॉनी बेयरस्टो का विकेट लिया. 5 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 5/0.
6 मार्च 2021, 11:55 बजे
तीसरे दिन लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 6/0. भारत ने पहली पारी में 365 रन बनाए थे. इंग्लैंड अब भारत से 154 रन पीछे है.
6 मार्च 2021, 11:33 बजे
तीसरे दिन इंग्लैंड की पारी शुरू हो गई है. इंग्लैंड की ओर से जैक क्राउली और डॉमिनिक सिबली पारी की शुरुआत करने उतरे हैं. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने गेंदबाजी का जिम्मा संभाला है.
6 मार्च 2021, 11:19 बजे
भारत ने अपनी पहली पारी में 365 रन बनाए हैं. पहली पारी में अब भारत के पास 160 रनों की बढ़त है. भारत की ओर से ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 101 रनों की पारी खेली. पंत के अलावा वाशिंगटन सुंदर ने नाबाद 96 रनों की पारी खेली.
6 मार्च 2021, 11:03 बजे
पहली पारी में भारत को 8वां झटका लगा है. अक्षर पटेल 43 रन बनाकर रन आउट हो गए हैं. भारत का स्कोर 365/8.
6 मार्च 2021, 10:45 बजे
पहली पारी में 110 ओवर की समाप्ति पर भारत ने 7 विकेट खोकर 349 रन बना लिए हैं. वाशिंगटन सुंदर 89 आर अक्षर पटेल 36 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारत की बढ़त अब 144 रनों की हो चुकी है.
6 मार्च 2021, 10:27 बजे
105 ओवर की समाप्ति पर भारतीय टीम का स्कोर 333 रन पर 7 विकेट है. वाशिंगटन सुंदर 76 और अक्षर पटेल 33 रन बनाकर खेल रहे हैं.
6 मार्च 2021, 10:01 बजे
तीसरे दिन के खेल में 100 ओवर पूरा होने तक भारत का स्कोर 320 रन पर 7 विकेट हैं. क्रीज पर खड़े वाशिंगटन सुंदर 71 और अक्षर पटेल 26 रन बनाकर खेल रहे हैं.
6 मार्च 2021, 09:35 बजे
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट का तीसरा दिन शुरू हो चुका है. भारत ने 294/7 से बल्लेबाजी करना शुरू किया है. क्रीज पर वाशिंगटन सुंदर 60 और अक्षर पटेल 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.
6 मार्च 2021, 09:10 बजे
कुछ देर में शुरू होगा खेल का तीसरा दिन
चौथे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल थोड़ी देर में शुरू होने वाला है. भारत 297 रनों के आगे से खेलना शुरू करेगा. सुंदर 60 और अक्षर पटेल 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
6 मार्च 2021, 09:08 बजे
दूसरे दिन गरजा ऋषभ पंत का बल्ला, भारत ने बनाई 89 रनों की बढ़त
टीम इंडिया ने अहमदाबाद में जारी चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम पर अपना शिकंजा कस लिया. दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारत का स्कोर 294 रन पर 7 विकेट था. टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने करियर का तीसरा टेस्ट शतक ठोक दिया.
6 मार्च 2021, 09:07 बजे
पहले दिन भारत ने कसा शिकंजा
पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद भारत ने 12 ओवरों में एक विकेट खोकर 24 रन बना लिए हैं. भारत को शुभमन गिल के रूप में एक झटका लगा. रोहित शर्मा 8 और चेतेश्वर पुजारा 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 75.5 ओवरों में 205 रनों पर सिमट गई. भारत की ओर से अक्षर पटेल ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके, जबकि रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिए.
6 मार्च 2021, 09:07 बजे
प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुदर, ईशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज.
इंग्लैंड: डॉमिनिक सिब्ली, जैक क्राउली, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फोक्स (विकेटकीपर), डेनियल लॉरेंस, डॉम बेस, जैक लीच और जेम्स एंडरसन.
6 मार्च 2021, 09:06 बजे
इंग्लैंड ने जीता टॉस
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया को गेंदबाजी सौंपी है.
Comments
Leave Comments