logo

  • 21
    10:52 pm
  • 10:52 pm
logo Media 24X7 News
news-details
भारत

WFH के लिए खरीदें दमदार Laptop, बेहद कम दामों में मिल रही शानदार Deal

इस वक्त अमेजन साइट पर इससे सस्ता लैपटॉप नहीं मिल सकता है. AVITA Essential की कीमत मात्र 17,190 रुपये है. इस किफायती लैपटॉप में Celeron N4000 processor मिल रहा है. साथ ही इसमें 4GB RAM और 128GB SSD मैमोरी भी दी जा रही है. 

WFH के लिए खरीदें दमदार Laptop, बेहद कम दामों में मिल रही शानदार Deal

Share:

  

  1. लैपटॉप खरीदें कम दाम में
  2. मिल रहे हैं कई सस्ते ऑप्शन
  3. जानें कौन सा लैपटॉप है बेहतर

नई दिल्ली: मौजूदा कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के बीच ज्यादातर लोगों को घर से काम (Work From Home) करना पड़ रहा है. जाहिर सी बात है कि Work From Home के लिए लैपटॉप की भी जरूरत पड़ेगी. इस बीच ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon) पर कई शानदार लैपटॉप डील चल रहे हैं. आइए आज हम आपको कुछ ऐसे शानदार लैपटॉप सेट्स के बारे में बताते हैं जो किफायती होने के साथ ही बेहद दमदार भी हैं. देखें लिस्ट

Acer One 14

अगर आप कम कीमत पर एक जानदार लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो Acer One 14 के बारे में सोच सकते हैं. 14 इंच के इस लैपटॉप में आपको AMD प्रोसेसर दिया जा रहा है. लैपटॉप में आपको Windows 10 Home भी दिया जा रहा है. 4GB RAM वाले इस लैपटॉप की कीमत 22,990 रुपये है.

Lenovo Ideapad S145
सस्ते दाम के लैपटॉप की लिस्ट में Lenovo Ideapad S145 भी एक शानदार ऑप्शन है. इस कंप्यूटर में AMD A6-9225 प्रोसेसर मिल रहा है. मैमोरी की बात करें तो इस किफायती लैपटॉप में 4GB RAM DDR4 और 1TB HDD दिया जा रहा है. 15.6 इंच का एचडी स्क्रीन वाले लैपटॉप की कीमत 24,990 रुपये है.

ASUS VivoBook 
बजट लैपटॉप की लिस्ट में ASUS VivoBook भी एक सही चुनाव हो सकता है. इस सस्ते लैपटॉप में Intel Quad Core Pentium Silver N5030 प्रोसेसर लगा है. इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो इसमें 4GB RAM दिया गया है. साथ ही 1TB HDD स्टोरेज भी मिल रही है. लैपटॉप की कीमत 24,990 रुपये है.

मात्र 17,190 रुपये में खरीदें AVITA Essential
इस वक्त अमेजन साइट पर इससे सस्ता लैपटॉप नहीं मिल सकता है. AVITA Essential की कीमत मात्र 17,190 रुपये है. इस किफायती लैपटॉप में Celeron N4000 processor मिल रहा है. साथ ही इसमें 4GB RAM और 128GB SSD मैमोरी भी दी जा रही है. 

HP 15 Entry Level 
कम कीमत वाले लैपटॉप की लिस्ट में HP 15 Entry Level भी है. इस लैपटॉप की कीमत 23,990 रुपये है. इसमें AMD 3020e प्रोसेसर दिया जा रहा है. लैपटॉप में  4 GB DDR4 SDRAM और  1TB HDD मैमोरी दी जा रही है. AMD Radeon Graphics कार्ड इस लैपटॉप में जान डाल देते हैं. 

You can share this post!

Comments

Leave Comments