logo

  • 21
    10:05 pm
  • 10:05 pm
logo Media 24X7 News
news-details
भारत

Covid-19: कोरोना की सुनामी से टूट गए अब तक के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में सामने आए 1.85 लाख मामले; 1025 मौत

Cornavirus in India: देशभर में बुधवार को भारत में 1.85 लाख नए मामले सामने आए हैं, जबकि इससे पहले मंगलवार (14 अप्रैल) को 1.61 नए मामले दर्ज किए गए थे.

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Cornavirus in India) से हालात खराब होते जा रहे हैं और नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. देशभर में बुधवार को भारत में 1.85 लाख नए मामले सामने आए हैं, जबकि इससे पहले मंगलवार (14 अप्रैल) को 1.61 नए मामले दर्ज किए गए थे.

24 घंटे में 185248 लोग हुए संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 1 लाख 85 हजार 248 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 1025 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 38 लाख 70 हजार 731 हो गई है और 1 लाख 72 हजार 114 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

इन 10 राज्यों में कोविड-19 केस में हुई सबसे ज्यादा बढ़ोतरी

देश में एक दिन में सामने आ रहे कोविड-19 संक्रमण के नए मामलों में से 80.8 प्रतिशत मामले 10 राज्यों से रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने मंगलवार को बताया कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और केरल में रोजाना मामले लगातार बढ़ रहे हैं.

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा खराब हैं हालात

 

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus in Maharashtra) के 60,212 नए मामले सामने आए और 281 लोगों की मौत हो गई. हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने 14 अप्रैल रात आठ बजे से 15 दिनों का राज्यव्यापी कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 3519208 हो गई, जबकि अब तक कुल 58,526 लोगों की महामारी से मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में मंगलवार को 31624 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. इसके साथ ही अब तक कुल 2866097 मरीज इस रोग से उबर चुके हैं और अभी कोविड-19 के 593042 मरीजों का इलाज चल रहा है.

दिल्ली कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित शहर

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13468 नए मामले सामने आने और संक्रमण की वजह से 81 लोगों की मौत के बाद यह महामारी से देश का सबसे ज्यादा प्रभावित शहर बन गया है. अब तक मुंबई में सबसे ज्यादा 9986 दैनिक मामले सामने आए हैं. वहीं इसके बाद बेंगलुरु में 6387, चेन्नई में 2105, जबकि कोलकाता में 1271 मामले सर्वाधिक हैं.

You can share this post!

Comments

Leave Comments