logo

  • 21
    10:07 pm
  • 10:07 pm
logo Media 24X7 News
news-details
राजनीति

केवल सरकार बनाने की राजनीति करने वाले लोग वोट बैंक के उधेड़बुन में लगे रहते हैं : भूपेंद्र यादव

भूपेंद्र यादव ने कहा, ''राजनीति केवल सरकार बनाने के लिए नहीं होती है, राजनीति सरकार चलाने के लिए होती है, केवल सरकार बनाने वाले लोग वोट बैंक बनाते हैं और पांच साल बाद चले जाते हैं और वापस वोट बैंक के उधेड़बुन में लगे रहते हैं.''

लखनऊ: 

केन्द्र सरकार के श्रम एवं रोजगार, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी को राष्ट्रीयता को मिशन के रूप में लेकर आगे बढ़ने वाली पार्टी करार देते हुए विपक्षी दलों पर निशाना साधा और कहा कि सरकार बनाने की राजनीति करने वाले लोग केवल वोट बैंक के उधेड़बुन में लगे रहते हैं. भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर द्वारा विश्वेश्वरैया सभागार में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए भूपेंद्र यादव ने कहा, ''राजनीति केवल सरकार बनाने के लिए नहीं होती है, राजनीति सरकार चलाने के लिए होती है, केवल सरकार बनाने वाले लोग वोट बैंक बनाते हैं और पांच साल बाद चले जाते हैं और वापस वोट बैंक के उधेड़बुन में लगे रहते हैं.''

उन्होंने कहा, ''लेकिन ऐसा करने से सरकारे नहीं चला करती और लोगों का भला नहीं होता, इसलिए भारतीय जनता पार्टी आज केंद्र में सेंटर फोकस वाली पार्टी बनी है, राजनीतिक धुरी वाली पार्टी है.''

भाजपा की ओर से जारी बयान के अनुसार यादव ने कहा, '' भारतीय जनता पार्टी की एक खूबी है जिसके कारण ही हम आज यहां बड़ी संख्या में उपस्थित प्रबुद्ध वर्ग से संवाद कर रहे हैं."

उन्होंने कहा कि ''भारतीय जनता पार्टी कोई एक परिवार से या एक क्षेत्र से जुड़ी हुई पार्टी नहीं है, भाजपा राष्ट्रीयता को मिशन के रूप में लेकर आगे चलने और बढ़ने वाली पार्टी है.''

गैर भाजपा सरकारों पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, ''पिछली सरकारों के कार्यकाल में सरकारें बदलती रहीं, लेकिन लोगों के जीवन में कभी कोई बदलाव नहीं आया.''

उन्होंने कहा, ''इससे पहले आपने कभी नहीं सुना होगा कि उत्तर प्रदेश में कभी निवेशकों को बुलाया जाएगा लेकिन आज उत्तर प्रदेश में एक नई सुबह की शुरुआत हुई है और इसमें बजट एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.''

केन्द्र सरकार के बजट की सराहना करते हुए यादव ने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अमृत काल का पहला बजट सबका साथ सबका विकास के संकल्प की सिद्धि के अनुरूप है. यह अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को आगे बढ़ाने वाला बजट है जो युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराएगा, महिलाओं को समर्थ तथा भारत में बहुमुखी विकास को सुदृढ़ करेगा.''

You can share this post!

Comments

Leave Comments