logo

  • 21
    10:17 pm
  • 10:17 pm
logo Media 24X7 News
news-details
धर्म-कर्म

Weekly Horoscope (13-19 March): सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा सप्ताह, किसको मिलेगा भाग्य का साथ

मेष 
मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह अपनी वाणी और व्यवहार दोनों पर नियंत्रण रखने की जरूरत रहेगी। इस सप्ताह अभिमान या क्रोध में आकर किसी को गलत शब्द कहने से बचें अन्यथा सालों के बने-बनाए संबंध टूट सकते हैं। संबंधों के साथ आपको इस सप्ताह अपनी सेहत का भी उतना ही ख्याल रखने की जरूरत रहेगी क्योंकि सप्ताह के मध्य में मौसमी अथवा किसी पुरानी बीमारी के उभरने के कारण आपको शारीरिक पीड़ा झेलनी पड़ सकती है। व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस सप्ताह अपने कंपटीटर्स से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है। नौकरीपेशा लोगों पर कामकाज का अतिरिक्त बोझ आ सकता है। सप्ताह के मध्य में अचानक से कुछेक बड़े खर्च आ सकते हैं, जिसके चलते आपका बजट थोड़ा गड़बड़ा सकता है। हालांकि इस दौरान आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे, लेकिन उनके मुकाबले खर्च की अधिकता बनी रहेगी। कुल मिलाकर इस दौरान आमदनी अठन्नी, खर्चा रुपैया वाली स्थिति बनी रहेगी। सप्ताह के अंत में परिवार संग अचानक से लंबी या छोटी दूरी की यात्रा संभव है। प्रेम संबंधो में संभल कर कदम बढ़ाएं, अन्यथा लेने के देने पड़ सकते हैं। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। 
उपाय: प्रतिदिन रसोई  में बनी पहली रोटी गाय को खिलाएं और दैनिक पूजा में गायत्री मंत्र का एक माला जप करें।

वृष 
वृष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभता और सफलता लिए हुए है। सप्ताह की शुरुआत में करियर-कारोबार को लेकर किए प्रयास सफल होंगे। उसमें बड़ी सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। सप्ताह की शुरुआत में सुख-सुविधा से जुड़ी किसी प्रिय चीज का क्रय कर सकते हैं। इस दौरान परिवार में उत्सव जैसा माहौल रहेगा। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में आ रही सारी अड़चनें दूर होंगी। भूमि-भवन के क्रय विक्रय से मनचाहा लाभ प्राप्त होगा। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको अपने घर के किसी वरिष्ठ सदस्य की सेहत को लेकर मन चिंतित रह सकता है। इस दौरान अचानक से लंबी अथवा छोटी दूरी यात्रा के योग बन सकते हैं। इस दौरान पारिवारिक निर्णयों में आपकी भूमिका अहम रहेगी। सभी आपके द्वारा लिए गए फैसले को लेकर सहयोग और समर्थन करेंगे। किसी के साथ हाल ही में हुई मित्रता प्रेम संबंध में तब्दील हो सकती है। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। 
उपाय: प्रतिदिन देवी दुर्गा की पूजा एवं उनकी चालीसा का पाठ करें। शुक्रवार के दिन किसी कन्या को मीठी चीज देकर उसका आशीर्वाद लें।

मिथुन 
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह गुडलक लिए है। इस सप्ताह आपके सोचे हुए काम समय पर पूरे होंगे, जिससे आपके भीतर गजब का उत्साह बना रहेगा। हालांकि आप इसके बावजूद अपनी सफलता को लेकर संतुष्ट नजर नहीं होंगे और आपके भीतर और अधिक पाने की लालसा बनी रहेगी। कामकाजी महिलाओं की किसी बड़ी उपलब्धि से उनका न सिर्फ कार्यक्षेत्र में बल्कि घर-परिवार में भी मान-सम्मान बढ़ेगा। करियर-कारोबार की दृष्टि से समय शुभता और लाभ लिए है, लेकिन व्यवसाय से जुड़े लोगों को कोई बड़ी डील करते समय अपने शुभचिंतकों की सलाह जरूर लेनी चाहिए। खासकर पास के फायदे में दूर का नुकसान के खतरे से बचना होगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में स्वजनों के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है। प्रयास करें कि अपनों के साथ उपजा मतभेद मनभेद में न बदलने पाए। प्रेम-प्रसंग की दृष्टि से यह सप्ताह बेहद शुभ है। लव पार्टनर के साथ बेहतर ट्यूनिंग देखने को मिलेगी। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का अवसर प्राप्त होगा। 
उपाय: प्रतिदिन गणपति की साधना उनकी चालीसा का पाठ करें। बुधवार के दिन हरीं मूंग की दाल दान करें। 

कर्क 
कर्क राशि के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। इस सप्ताह आपके सोचे हुए काम तो बनेंगे, लेकिन कुछ रुक-रुक कर। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो इस सप्ताह आपको कारोबार से जुड़े फैसले बहुत सोच-समझकर लेने की जरूरत रहेगी, अन्यथा किसी योजना आदि में लगा धन फंस सकता है। भूलकर भी असमंजस या जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें। सप्ताह के मध्य का समय आपकी सेहत और संबंध की दृष्टि से अनुकूल नहीं कहा जा सकता है। इस दौरान जहां किसी बात को लेकर किसी प्रिय व्यक्ति के साथ तकरार हो सकती है तो वहीं खराब सेहत आपके शारीरिक कष्ट का कारण बनेगी। ऐसे में अपना खानपान और दिनचर्या सही रखें और किसी पुरानी बीमारी के उभरने पर उसको नजरंदाज करने से बचें। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को कठिन परिश्रम करने पर ही मनचाही सफलता मिलेगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में नोकरीपेशा लोगों पर अचानक से काम का अतिरिक्त बोझ आ सकता है। प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं और अपने लव पार्टनर की भावनाओं की अनदेखी न करें। जीवनसाथी की सेहत को लेकन मन चिंतित रहेगा। 
उपाय: प्रतिदिन शिविलिंग पर तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं और सफेद चंदन से तिलक करके शिव चालीसा का पाठ करें। 

सिंह 
सिंह राशि के जातकों को इस सप्ताह क्रोध और अभिमान करने से बचना होगा अन्यथा आपके बने-बनाए काम बिगड़ सकते हैं। साथ ही साथ थोड़ी सी सेहत की प्रति लापरवाही आपको अस्पताल के चक्कर लगाने के लिए भी मजबूर कर सकती है। ऐसे में इस पूरे सप्ताह अपनी सेहत और संबंधों को बेहतर बनाए रखने का प्रयास करें। सप्ताह की शुरुआत में कामकाज के सिलसिले में लंबी अथवा छोटी दूरी यात्रा के योग बनेंगे। सप्ताह के मध्य में कार्यक्षेत्र पर सीनयिर और जूनियर का सहयोग अपेक्षा के मुकाबले कम मिलेगा। जिससे आपका मन थोड़ा खिन्न रहेगा। इस दौरान आपके विरोधी भी सक्रिय रह सकते हैं। ऐसे में अपना काम बेहद सावधानी से करें और लोगों की छोटी-मोटी बातों को इग्नोर करें। सप्ताह के उत्तरार्ध में घरेलू महिलाओं का मन धार्मिक कार्यों में खूब लगेगा। इस दौरान नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे और उनके संचित धन में वृद्धि होगी। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह थोड़ा उतार-चढ़ाव लिए रहने वाला है। लव पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर गलतफहमी पैदा हो सकती है, हालांकि सप्ताह के अंत तक किसी मित्र की मदद से आप इसे दूर करने में कामयाब हो जाएंगे। 
उपाय: प्रतिदिन लक्ष्मीनारायण की साधना और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें। 

कन्या 
कन्या राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह उनकी जिद या फिर कहें उनका अभिमान किसी बड़े नुकसान का कारण बन सकता है। कार्यक्षेत्र हो या फिर निजी जीवन किसी भी मसले का हल ढूढ़ते समय क्रोध और अभिमान करने से बचें। सप्ताह की शुरुआत में छोटे  भाई-बहन से किसी बात को लेकर तकरार हो सकती है। इस दौरान किसी भी समस्या को सुलझाते समय संवाद का सहारा लें और अपने शुभचिंतकों की राय की अनदेखी न करें। कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी आपको आपके लक्ष्य से भटकाने के लिए आपको इधर-उधर की चीजों में उलझाने की कोशिश कर सकते हैं। ऐसे में उनकी छोटी-मोटी बातों को इग्नोर करना बेहतर रहेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपका अनचाही जगह पर तबादला हो सकता है या फिर आपके सिर पर अनचाही जिम्मेदारी का बोझ आ सकता है। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो इस सप्ताह आपको बाजार में फंसे धन या कारोबार को आगे बढ़ाने की योजना को लेकर जल्दबाजी करने से बचें और इस संबंध में सोच-समझकर फैसला लेना होगा। प्रेम प्रसंग से सोच-समझकर कदम आगे बढ़ाएं अन्यथा लेने के देने पड़ सकते हैं। जीवनसाथी की जरूरतों और भावनाओं की अनदेखी करने से बचें। 
उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री गणेश की पूजा में दूर्वा चढ़ाकर गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें। बुधवार के दिन किसी किन्नर को कुछ दक्षिणा देकर आशीर्वाद लें। 

तुला
तुला राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह का पूर्वार्ध अधिक व्यस्तता और भाग-दौड़ वाला रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में ही अचानक से कुछ बड़े खर्चों के आने से आपका बजट गड़बड़ा सकता है। किसी बड़ी जरूरत को पूरा करने के लिए आपको अपना संचित धन भी खर्च करना पड़ सकता है। सप्ताह की शुरुआत में कार्यक्षेत्र में कामकाज की अधिकता बनी रहेगी। जिसे निबटाने के लिए आपको अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास करने की जरूरत रहेगी। इस दौरान सीनियर और जूनियर से मनचाहा सहयोग न मिल पाने पर मन थोड़ा खिन्न रहेगा। सप्ताह के मध्य में घर-परिवार के किस प्रिय सदस्य के घर में आने से खुशियों का माहौल रहेगा। अचानक से इस दौरान पिकनिक या तीर्थाटन आदि का कार्यक्रम बन सकता है। व्यापारिक दृष्टि से सप्ताह का उत्तरार्ध पूर्वार्ध के मुकाबले ज्यादा शुभता और लाभ लिए रहने वाला है। इस दौरान कोई बड़ी डील करने या कारोबार को विस्तार देने की योजना फलीभूत हो सकती है। सप्ताह के अंत में लव पार्टनर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। 
उपाय: प्रतिदिन स्फटिक से बने शिवलिंग की विधि-विधान से पूजा एवं सफेद चंदन का तिलक करें। 

वृश्चिक 
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह यदि छोटी-मोटी चीजों को छोड़ दें तो कुल मिलाकर शुभता और मनचाही सफलता दिलाने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में रोजी-रोजगार की दिशा में किया गया प्रयास सफल होगा। यदि आप नौकरी में बदलाव की सोच रहे थे तो आपको किसी बड़ी संस्था से बड़ा ऑफर मिल सकता है। विदेश में करियर और कारोबार के लिए प्रयासरत लोगों के मार्ग में आ रही बाधाएं दूर होंगी। उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए किए प्रयास सार्थक साबित होंगे। यदि आप पार्टनरशिप में व्यवसाय करते हैं धन का लेन-देन करते समय खूब सावधानी बरतें और चीजों को क्लीयर करके आगे बढ़ें। सप्ताह के उत्तरार्ध का समय आपकी सेहत के लिए शुभ नहीं कहा जा सकता है। इस दौरान आप मौसमी अथवा पुरानी बीमारी के उभरने के कारण परेशान हो सकते हैं। ऐसे में इस दौरान अपनी दिनचर्या और खानपान का खूब ख्याल रखें। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए शुभ रहने वाला है। यदि आप किसी के सामने अपने दिल की बात रखने की सोच रहे हैं तो ऐसा करने पर आपकी बात बन जाएगी। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। 
उपाय: प्रतिदिन देवी दुर्गा की लाल पुष्प चढ़ाकर पूजा और उनकी चालीसा का पाठ करें।

धनु 
धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अधिक व्यस्तता और भाग-दौड़ भरा रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में आप पर कामकाज का बड़ा बोझ आ सकता है। कार्यक्षेत्र में अचानक से बड़ी जिम्मेदारी उठानी पड़ सकती है, जिसके लिए आपको अतिरिक्त समय और परिश्रम करने की आवश्यकता रहेगी। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को मनचाही सफलता पाने के लिए आलस्य छोड़कर कठिन परिश्रम करना होगा। सप्ताह के मध्य में किसी प्रभावी व्यक्ति से मुलाकात होगी, जिसकी मदद से भविष्य में किसी लाभदायक योजना से जुड़ने का अवसर मिल सकता है। इस दौरान लंबे समय से किसी अटके काम के पूरा होने पर मन प्रसन्न रहेगा। इस दौरान परिवार के सदस्यों के साथ किसी तीर्थ स्थान की यात्रा का योग बन सकता है। सेहत की दृष्टि से सप्ताह का उत्तरार्ध विपरीत फल लिए हुए है। ऐसे में इस दौरान अपने खानपान और दिनचर्या का विशेष ख्याल रखें। व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस दौरान पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचना चाहिए। इस दौरान बगैर ठीक से नियम पढ़े न तो किसी योजना से जुड़ें और न ही किसी कागज पर हस्ताक्षर करें। प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी। लव पार्टनर के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। 
उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु को केसर का तिलक लगाकर विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें। 

मकर 
मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह जीवन से जुड़ी कुछ चुनौतियों को लिए रहने वाला है। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में अपने सीनियर और जूनियर का अपेक्षा के अनुरूप कम सहयोग मिल पाएगा। घर-परिवार के सदस्यों के साथ भी किसी बात को लेकर हुआ विवाद आपकी मानसिक चिंता का कारण बनेगा। सप्ताह की शुरुआत में आपकी घरेलू समस्याएं बढ़ सकती हैं, जिसके कारण आपके स्वभाव में क्रोध और झुंझलाहट देखने को मिलेगा। इस दौरान वाहन को सावधानी के साथ चलाएं क्योंकि चोट-चपेट लगने की आशंका है। जीवन के कठिन समय में कोई मित्र आपका काफी मददगार साबित होगा। इसकी मदद से न सिर्फ आप अपने पेशेवर जिंदगी बल्कि घरेलू समस्याओं से जुड़े मामलों का हल आसानी से निकालने में कामयाब हो जाएंगे। सप्ताह के उत्तरार्ध में व्यवसाय से जुड़ी लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा के दौरान अपनी सेहत और सामान दोनों का खूब ख्याल रखें। इस दौरान धन का लेन-देन करते समय खूब सावधानी बरतें और कागज संबंधी कार्यवाही में जरा भी लापरवाही न बरतें। प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं और अपने लव पार्टनर की मजबूरियों को समझें। जीवन के कठिन समय में जीवनसाथी आपका संबल बनेगा। 
उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा में हनुमान चालीसा का सात बार पाठ करें।  

कुंभ 
कुंभ राशि के जातकों के लिए यह शुभता और सौभाग्य लिए हुए है। सप्ताह की शुरुआत उन लोगों के लिए बेहद शुभ रहने वाली है जो लंबे समय से अपने ट्रांस्फर या पदोन्नति का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान मनचाही जगह पर तबादला होने पर घर में खुशियों का माहौल रहेगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस दौरान कारोबार में मनचाहा लाभ होगा। यदि आप लंबे समय से अपने कारोबार के विस्तार से जुड़ी योजना पर काम कर रहे थे तो आपकी यह कामना पूरी होती नजर आएगी। ऐसा करने में आपको इष्ट-मित्रों के साथ घर-परिवार के सदस्यों का भी पूरा सहयोग मिलेगा। सप्ताह के मध्य में कोई सुख-सुविधा से जुड़ा सामान खरीद सकते हैं। भूमि-भवन के क्रय-विक्रय की कामना भी पूरी होगी। समाजसेवा से जुड़े लोगों का मान-सम्मान बढ़ सकता है। उन्हें इस कार्य के लिए पुरुस्कृत भी किया जा सकता है। सप्ताह के उत्तरार्ध में किसी प्रतिष्ठित और प्रभावी व्यक्ति से मिलने का अवसर प्राप्त होगा। जिसकी मदद से सत्ता-सरकार से जुड़ी योजनाओं का लाभ उठाने का अवसर प्राप्त होगा। प्रेम-प्रसंग प्रगाढ़ होंगे। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। जीवनसाथी के साथ धार्मिक यात्रा पर जाने का योग बनेगा। 
उपाय- प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा में श्री सुंदरकांड का पाठ करें और शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीया जलाएं। 

मेष 
मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह अपनी वाणी और व्यवहार दोनों पर नियंत्रण रखने की जरूरत रहेगी। इस सप्ताह अभिमान या क्रोध में आकर किसी को गलत शब्द कहने से बचें अन्यथा सालों के बने-बनाए संबंध टूट सकते हैं। संबंधों के साथ आपको इस सप्ताह अपनी सेहत का भी उतना ही ख्याल रखने की जरूरत रहेगी क्योंकि सप्ताह के मध्य में मौसमी अथवा किसी पुरानी बीमारी के उभरने के कारण आपको शारीरिक पीड़ा झेलनी पड़ सकती है। व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस सप्ताह अपने कंपटीटर्स से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है। नौकरीपेशा लोगों पर कामकाज का अतिरिक्त बोझ आ सकता है। सप्ताह के मध्य में अचानक से कुछेक बड़े खर्च आ सकते हैं, जिसके चलते आपका बजट थोड़ा गड़बड़ा सकता है। हालांकि इस दौरान आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे, लेकिन उनके मुकाबले खर्च की अधिकता बनी रहेगी। कुल मिलाकर इस दौरान आमदनी अठन्नी, खर्चा रुपैया वाली स्थिति बनी रहेगी। सप्ताह के अंत में परिवार संग अचानक से लंबी या छोटी दूरी की यात्रा संभव है। प्रेम संबंधो में संभल कर कदम बढ़ाएं, अन्यथा लेने के देने पड़ सकते हैं। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। 
उपाय: प्रतिदिन रसोई  में बनी पहली रोटी गाय को खिलाएं और दैनिक पूजा में गायत्री मंत्र का एक माला जप करें।

वृष 
वृष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभता और सफलता लिए हुए है। सप्ताह की शुरुआत में करियर-कारोबार को लेकर किए प्रयास सफल होंगे। उसमें बड़ी सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। सप्ताह की शुरुआत में सुख-सुविधा से जुड़ी किसी प्रिय चीज का क्रय कर सकते हैं। इस दौरान परिवार में उत्सव जैसा माहौल रहेगा। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में आ रही सारी अड़चनें दूर होंगी। भूमि-भवन के क्रय विक्रय से मनचाहा लाभ प्राप्त होगा। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको अपने घर के किसी वरिष्ठ सदस्य की सेहत को लेकर मन चिंतित रह सकता है। इस दौरान अचानक से लंबी अथवा छोटी दूरी यात्रा के योग बन सकते हैं। इस दौरान पारिवारिक निर्णयों में आपकी भूमिका अहम रहेगी। सभी आपके द्वारा लिए गए फैसले को लेकर सहयोग और समर्थन करेंगे। किसी के साथ हाल ही में हुई मित्रता प्रेम संबंध में तब्दील हो सकती है। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। 
उपाय: प्रतिदिन देवी दुर्गा की पूजा एवं उनकी चालीसा का पाठ करें। शुक्रवार के दिन किसी कन्या को मीठी चीज देकर उसका आशीर्वाद लें। 

मिथुन 
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह गुडलक लिए है। इस सप्ताह आपके सोचे हुए काम समय पर पूरे होंगे, जिससे आपके भीतर गजब का उत्साह बना रहेगा। हालांकि आप इसके बावजूद अपनी सफलता को लेकर संतुष्ट नजर नहीं होंगे और आपके भीतर और अधिक पाने की लालसा बनी रहेगी। कामकाजी महिलाओं की किसी बड़ी उपलब्धि से उनका न सिर्फ कार्यक्षेत्र में बल्कि घर-परिवार में भी मान-सम्मान बढ़ेगा। करियर-कारोबार की दृष्टि से समय शुभता और लाभ लिए है, लेकिन व्यवसाय से जुड़े लोगों को कोई बड़ी डील करते समय अपने शुभचिंतकों की सलाह जरूर लेनी चाहिए। खासकर पास के फायदे में दूर का नुकसान के खतरे से बचना होगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में स्वजनों के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है। प्रयास करें कि अपनों के साथ उपजा मतभेद मनभेद में न बदलने पाए। प्रेम-प्रसंग की दृष्टि से यह सप्ताह बेहद शुभ है। लव पार्टनर के साथ बेहतर ट्यूनिंग देखने को मिलेगी। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का अवसर प्राप्त होगा। 
उपाय: प्रतिदिन गणपति की साधना उनकी चालीसा का पाठ करें। बुधवार के दिन हरीं मूंग की दाल दान करें। 

कर्क 
कर्क राशि के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। इस सप्ताह आपके सोचे हुए काम तो बनेंगे, लेकिन कुछ रुक-रुक कर। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो इस सप्ताह आपको कारोबार से जुड़े फैसले बहुत सोच-समझकर लेने की जरूरत रहेगी, अन्यथा किसी योजना आदि में लगा धन फंस सकता है। भूलकर भी असमंजस या जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें। सप्ताह के मध्य का समय आपकी सेहत और संबंध की दृष्टि से अनुकूल नहीं कहा जा सकता है। इस दौरान जहां किसी बात को लेकर किसी प्रिय व्यक्ति के साथ तकरार हो सकती है तो वहीं खराब सेहत आपके शारीरिक कष्ट का कारण बनेगी। ऐसे में अपना खानपान और दिनचर्या सही रखें और किसी पुरानी बीमारी के उभरने पर उसको नजरंदाज करने से बचें। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को कठिन परिश्रम करने पर ही मनचाही सफलता मिलेगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में नोकरीपेशा लोगों पर अचानक से काम का अतिरिक्त बोझ आ सकता है। प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं और अपने लव पार्टनर की भावनाओं की अनदेखी न करें। जीवनसाथी की सेहत को लेकन मन चिंतित रहेगा। 
उपाय: प्रतिदिन शिविलिंग पर तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं और सफेद चंदन से तिलक करके शिव चालीसा का पाठ करें। 

सिंह 
सिंह राशि के जातकों को इस सप्ताह क्रोध और अभिमान करने से बचना होगा अन्यथा आपके बने-बनाए काम बिगड़ सकते हैं। साथ ही साथ थोड़ी सी सेहत की प्रति लापरवाही आपको अस्पताल के चक्कर लगाने के लिए भी मजबूर कर सकती है। ऐसे में इस पूरे सप्ताह अपनी सेहत और संबंधों को बेहतर बनाए रखने का प्रयास करें। सप्ताह की शुरुआत में कामकाज के सिलसिले में लंबी अथवा छोटी दूरी यात्रा के योग बनेंगे। सप्ताह के मध्य में कार्यक्षेत्र पर सीनयिर और जूनियर का सहयोग अपेक्षा के मुकाबले कम मिलेगा। जिससे आपका मन थोड़ा खिन्न रहेगा। इस दौरान आपके विरोधी भी सक्रिय रह सकते हैं। ऐसे में अपना काम बेहद सावधानी से करें और लोगों की छोटी-मोटी बातों को इग्नोर करें। सप्ताह के उत्तरार्ध में घरेलू महिलाओं का मन धार्मिक कार्यों में खूब लगेगा। इस दौरान नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे और उनके संचित धन में वृद्धि होगी। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह थोड़ा उतार-चढ़ाव लिए रहने वाला है। लव पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर गलतफहमी पैदा हो सकती है, हालांकि सप्ताह के अंत तक किसी मित्र की मदद से आप इसे दूर करने में कामयाब हो जाएंगे। 
उपाय: प्रतिदिन लक्ष्मीनारायण की साधना और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें। 

कन्या 
कन्या राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह उनकी जिद या फिर कहें उनका अभिमान किसी बड़े नुकसान का कारण बन सकता है। कार्यक्षेत्र हो या फिर निजी जीवन किसी भी मसले का हल ढूढ़ते समय क्रोध और अभिमान करने से बचें। सप्ताह की शुरुआत में छोटे  भाई-बहन से किसी बात को लेकर तकरार हो सकती है। इस दौरान किसी भी समस्या को सुलझाते समय संवाद का सहारा लें और अपने शुभचिंतकों की राय की अनदेखी न करें। कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी आपको आपके लक्ष्य से भटकाने के लिए आपको इधर-उधर की चीजों में उलझाने की कोशिश कर सकते हैं। ऐसे में उनकी छोटी-मोटी बातों को इग्नोर करना बेहतर रहेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपका अनचाही जगह पर तबादला हो सकता है या फिर आपके सिर पर अनचाही जिम्मेदारी का बोझ आ सकता है। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो इस सप्ताह आपको बाजार में फंसे धन या कारोबार को आगे बढ़ाने की योजना को लेकर जल्दबाजी करने से बचें और इस संबंध में सोच-समझकर फैसला लेना होगा। प्रेम प्रसंग से सोच-समझकर कदम आगे बढ़ाएं अन्यथा लेने के देने पड़ सकते हैं। जीवनसाथी की जरूरतों और भावनाओं की अनदेखी करने से बचें। 
उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री गणेश की पूजा में दूर्वा चढ़ाकर गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें। बुधवार के दिन किसी किन्नर को कुछ दक्षिणा देकर आशीर्वाद लें। 

तुला
तुला राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह का पूर्वार्ध अधिक व्यस्तता और भाग-दौड़ वाला रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में ही अचानक से कुछ बड़े खर्चों के आने से आपका बजट गड़बड़ा सकता है। किसी बड़ी जरूरत को पूरा करने के लिए आपको अपना संचित धन भी खर्च करना पड़ सकता है। सप्ताह की शुरुआत में कार्यक्षेत्र में कामकाज की अधिकता बनी रहेगी। जिसे निबटाने के लिए आपको अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास करने की जरूरत रहेगी। इस दौरान सीनियर और जूनियर से मनचाहा सहयोग न मिल पाने पर मन थोड़ा खिन्न रहेगा। सप्ताह के मध्य में घर-परिवार के किस प्रिय सदस्य के घर में आने से खुशियों का माहौल रहेगा। अचानक से इस दौरान पिकनिक या तीर्थाटन आदि का कार्यक्रम बन सकता है। व्यापारिक दृष्टि से सप्ताह का उत्तरार्ध पूर्वार्ध के मुकाबले ज्यादा शुभता और लाभ लिए रहने वाला है। इस दौरान कोई बड़ी डील करने या कारोबार को विस्तार देने की योजना फलीभूत हो सकती है। सप्ताह के अंत में लव पार्टनर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। 
उपाय: प्रतिदिन स्फटिक से बने शिवलिंग की विधि-विधान से पूजा एवं सफेद चंदन का तिलक करें। 

वृश्चिक 
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह यदि छोटी-मोटी चीजों को छोड़ दें तो कुल मिलाकर शुभता और मनचाही सफलता दिलाने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में रोजी-रोजगार की दिशा में किया गया प्रयास सफल होगा। यदि आप नौकरी में बदलाव की सोच रहे थे तो आपको किसी बड़ी संस्था से बड़ा ऑफर मिल सकता है। विदेश में करियर और कारोबार के लिए प्रयासरत लोगों के मार्ग में आ रही बाधाएं दूर होंगी। उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए किए प्रयास सार्थक साबित होंगे। यदि आप पार्टनरशिप में व्यवसाय करते हैं धन का लेन-देन करते समय खूब सावधानी बरतें और चीजों को क्लीयर करके आगे बढ़ें। सप्ताह के उत्तरार्ध का समय आपकी सेहत के लिए शुभ नहीं कहा जा सकता है। इस दौरान आप मौसमी अथवा पुरानी बीमारी के उभरने के कारण परेशान हो सकते हैं। ऐसे में इस दौरान अपनी दिनचर्या और खानपान का खूब ख्याल रखें। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए शुभ रहने वाला है। यदि आप किसी के सामने अपने दिल की बात रखने की सोच रहे हैं तो ऐसा करने पर आपकी बात बन जाएगी। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। 
उपाय: प्रतिदिन देवी दुर्गा की लाल पुष्प चढ़ाकर पूजा और उनकी चालीसा का पाठ करें।

धनु 
धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अधिक व्यस्तता और भाग-दौड़ भरा रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में आप पर कामकाज का बड़ा बोझ आ सकता है। कार्यक्षेत्र में अचानक से बड़ी जिम्मेदारी उठानी पड़ सकती है, जिसके लिए आपको अतिरिक्त समय और परिश्रम करने की आवश्यकता रहेगी। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को मनचाही सफलता पाने के लिए आलस्य छोड़कर कठिन परिश्रम करना होगा। सप्ताह के मध्य में किसी प्रभावी व्यक्ति से मुलाकात होगी, जिसकी मदद से भविष्य में किसी लाभदायक योजना से जुड़ने का अवसर मिल सकता है। इस दौरान लंबे समय से किसी अटके काम के पूरा होने पर मन प्रसन्न रहेगा। इस दौरान परिवार के सदस्यों के साथ किसी तीर्थ स्थान की यात्रा का योग बन सकता है। सेहत की दृष्टि से सप्ताह का उत्तरार्ध विपरीत फल लिए हुए है। ऐसे में इस दौरान अपने खानपान और दिनचर्या का विशेष ख्याल रखें। व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस दौरान पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचना चाहिए। इस दौरान बगैर ठीक से नियम पढ़े न तो किसी योजना से जुड़ें और न ही किसी कागज पर हस्ताक्षर करें। प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी। लव पार्टनर के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। 
उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु को केसर का तिलक लगाकर विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें। 

मकर 
मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह जीवन से जुड़ी कुछ चुनौतियों को लिए रहने वाला है। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में अपने सीनियर और जूनियर का अपेक्षा के अनुरूप कम सहयोग मिल पाएगा। घर-परिवार के सदस्यों के साथ भी किसी बात को लेकर हुआ विवाद आपकी मानसिक चिंता का कारण बनेगा। सप्ताह की शुरुआत में आपकी घरेलू समस्याएं बढ़ सकती हैं, जिसके कारण आपके स्वभाव में क्रोध और झुंझलाहट देखने को मिलेगा। इस दौरान वाहन को सावधानी के साथ चलाएं क्योंकि चोट-चपेट लगने की आशंका है। जीवन के कठिन समय में कोई मित्र आपका काफी मददगार साबित होगा। इसकी मदद से न सिर्फ आप अपने पेशेवर जिंदगी बल्कि घरेलू समस्याओं से जुड़े मामलों का हल आसानी से निकालने में कामयाब हो जाएंगे। सप्ताह के उत्तरार्ध में व्यवसाय से जुड़ी लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा के दौरान अपनी सेहत और सामान दोनों का खूब ख्याल रखें। इस दौरान धन का लेन-देन करते समय खूब सावधानी बरतें और कागज संबंधी कार्यवाही में जरा भी लापरवाही न बरतें। प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं और अपने लव पार्टनर की मजबूरियों को समझें। जीवन के कठिन समय में जीवनसाथी आपका संबल बनेगा। 
उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा में हनुमान चालीसा का सात बार पाठ करें।  

कुंभ 
कुंभ राशि के जातकों के लिए यह शुभता और सौभाग्य लिए हुए है। सप्ताह की शुरुआत उन लोगों के लिए बेहद शुभ रहने वाली है जो लंबे समय से अपने ट्रांस्फर या पदोन्नति का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान मनचाही जगह पर तबादला होने पर घर में खुशियों का माहौल रहेगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस दौरान कारोबार में मनचाहा लाभ होगा। यदि आप लंबे समय से अपने कारोबार के विस्तार से जुड़ी योजना पर काम कर रहे थे तो आपकी यह कामना पूरी होती नजर आएगी। ऐसा करने में आपको इष्ट-मित्रों के साथ घर-परिवार के सदस्यों का भी पूरा सहयोग मिलेगा। सप्ताह के मध्य में कोई सुख-सुविधा से जुड़ा सामान खरीद सकते हैं। भूमि-भवन के क्रय-विक्रय की कामना भी पूरी होगी। समाजसेवा से जुड़े लोगों का मान-सम्मान बढ़ सकता है। उन्हें इस कार्य के लिए पुरुस्कृत भी किया जा सकता है। सप्ताह के उत्तरार्ध में किसी प्रतिष्ठित और प्रभावी व्यक्ति से मिलने का अवसर प्राप्त होगा। जिसकी मदद से सत्ता-सरकार से जुड़ी योजनाओं का लाभ उठाने का अवसर प्राप्त होगा। प्रेम-प्रसंग प्रगाढ़ होंगे। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। जीवनसाथी के साथ धार्मिक यात्रा पर जाने का योग बनेगा। 
उपाय- प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा में श्री सुंदरकांड का पाठ करें और शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीया जलाएं। 

मीन 
मीन राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह का पूर्वार्ध उत्तरार्ध के मुकाबले ज्यादा शुभता और लाभ लिए रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में करियर-कारोबार के सिलसिले में की गई यात्रा मनचाही सफलता दिलाने वाली रहेगी। इस दौरान वरिष्ठ व्यक्तियों के साथ संपर्क होगा, जिनके साथ मिलकर भविष्य में बड़ी योजनाओं पर काम करने का अवसर प्राप्त होगा। नौकरीपेशा लोगों पर उनके बॉस की पूरी कृपा बरसेगी, जिनकी मदद से वे अपने टारगेट को समय से पहले पूरा करने में कामयाब हो जाएंगे। इस दौरान आपको कोई अहम जिम्मेदारी या फिर पदोन्नति भी मिल सकती है। रोजी-रोजगार की तलाश में भटक रहे लोगों को अच्छा अवसर प्राप्त होगा। सप्ताह के मध्य में युवाओं का समय मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा। इस दौरान घर पर किसी प्रिय सदस्य के आगमन से खुशियों का माहौल रहेगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों की बाजार में धाक बढ़ेगी और वे मनचाहा लाभ प्राप्त करने में कामयाब होंगे। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी और लव पार्टनर के साथ सुखद समय व्यतीत करने का अवसर प्राप्त होगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में जीवनसाथी की सेहत को लेकर थोड़ा मन चिंतित रह सकता है। 
उपाय: प्रतिदिन भगवान विष्णु की पूजा में तुलसी जी भोग के साथ चढ़ाएं और नारा

 

You can share this post!

Comments

Leave Comments