logo

  • 21
    10:41 pm
  • 10:41 pm
logo Media 24X7 News
news-details
बिजनेस

मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहे शेयर बाजार के सूचकांक

शेयर बाजार में आज सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ खुले. सुबह सेंसेक्स  48 अंक 62896 पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 29 अंक ऊपर 18664 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी 50 में 37 शेयर में एडवांसेस दिख रहा है जबकि 11 शेयरों में डिक्लाइन दिख रहा है. जिन शेयरों में यहां तेजी दिख रही है उनमें HEROMOTOCO, ADANIENT, BRITANNIA, DRREDDY, JSWSTEEL के शेयर शामिल हैं. वहीं, HDFCLIFE, HINDUNILVR, INDUSINDBK के शेयरों में गिरावट दिख रही है. 

वहीं बीएसई में 2995 शेयरों में कारोबार हो रहा है. 1575 शेयरों में एडवांसेस दिख रहा है जबकि 1307 में डिक्लाइन दिख रहा है. 97 शेयरों में 52 हफ्तों की ऊंचाई छुई है जबकि 17 शेयरों ने 52 हफ्तों के निचले स्तर को छुआ है. 93 शेयरों में अपर सर्किट लग गया  है 47 शेयरों में लोवर सर्किट लग चुका है. 

बता दें कि नीतिगत ब्याज दर को यथावत रखने के रिजर्व बैंक के फैसले के बीच बृहस्पतिवार को वाहन, बैंक और सूचना प्रौद्योगिकी शेयरों में मुनाफावसूली से स्थानीय शेयर बाजारों में चार कारोबारी दिन से जारी तेजी थम गई थी और दोनों प्रमुख सूचकांक करीब आधा प्रतिशत गिर गए थे. बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स कारोबार में अधिकांश समय तक सकारात्मक रहा लेकिन अंतिम घंटे में मुनाफावसूली का जोर रहने से 294.32 अंक यानी 0.47 प्रतिशत गिरकर 62,848.64 अंक पर आ गया था. कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स में 353.23 अंक तक की गिरावट आ गई थी.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 91.85 अंक यानी 0.49 प्रतिशत के नुकसान के साथ 18,634.55 अंक के स्तर पर बंद हुआ था.

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से कोटक महिंद्रा बैंक को सर्वाधिक 2.68 प्रतिशत की गिरावट का सामना करना पड़ा. टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा मोटर्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, नेस्ले और टाइटन के शेयरों में भी गिरावट रही थी.

दूसरी तरफ एनटीपीसी, पावर ग्रिड, लार्सन एंड टुब्रो, एचडीएफसी, रिलायंस और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई थी.

 

You can share this post!

Comments

Leave Comments