देश में सुरक्षित निवेश और गारंटीड रिटर्न ) के लिए अभी लोग बैंकों पर ही भरोसा करते हैं. बाजार की चाल में उतार-चढ़ाव दिखते हैं लोगों का रुक बैंकों की ओर हो जाता है. ऐसे में आजकल जहां वैश्विक स्तर पर मंदी की आशंका जताई जा रही है तो लोगों को पैसे को बाजार में डालने से डर लगने लगा है. यह अलग बात है बाजार में तेजी बनी हुई है और मेहनत से कमाए गए पैसे को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है. हम इसलिए आज बैंकों में शॉर्ट टर्म के लिए पैसा लगाने पर मिलने वाले ब्याज की बात करने जा रहे हैं. सबसे पहले बात बड़े सरकारी बैंकों की और प्राइवेट बैंकों के छह महीने तक जमा पर मिलने वाले ब्याज पर...
एसबीआई बैंक में शॉर्ट टाइम सावधि जमा यानी फिक्स्ड डिपॉजिट पर कितना ब्याज दिया जा रहा है आइए देखें. यहां पर 7-45 दिनों के लिए जमा पर आम नागरिकों को 3 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज दिया जा रहा है वहीं सीनियर सिटीजन के लिए यह ब्याज दर 3.50 प्रतिशत सालाना की दर है. यह बैंक 46 दिनों से 179 दिनों तक के जमा पर आम नागरिकों को 4.50 प्रतिशत की दर ब्याज दे रहा है. जबकि इसी अवधि में वरिष्ठ नागरिकों को 5 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा रहा है.
पीएनबी बैंक अपने यहां एफडी करने वालों को जमा की गई राशि इस प्रकार ब्याज दे रहा है. बैंक की साइट के अनुसार आम नागरिकों को 7-14 दिन की जमा पर 3.50 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा रहा है जबकि वरिष्ठ नागरिकों को इसी अवधि के लिए 4 फीसदी तथा सुपर सीनियर सिटीजन को 4.30 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाएगा. पीएनबी बैंक में 15-29 दिन के जमा पर और 30-45 दिन के जमा पर भी इसी दर से ब्याज दिया जा रहा है.
वहीं, 46-90 दिन के जमा पर पीएनबी आम जमाकर्ता को 4.30, वरिष्ठ नागरिक 5.00 और सुपर वरिष्ठ नागरिक को 5.30 फीसदी सालाना की दर से ब्याज दे रह है. 91-179 दिनों तक के जमा पर भी इसी दर से ब्याज दिया जा रहा है.
अब बात बैंक ऑफ बड़ौदा में मिलने वाली ब्याज दरों की. बैंक ऑफ बड़ौदा 7-14 दिनों की जमा पर आम नागरिक को 3 प्रतिशत सालाना और वरिष्ठ नागरिकों को 3.50 प्रतिशत की दर से सालाना ब्याज दे रहा है. यहां पर 15-45 दिन की एफडी पर इसी दर से ब्याज दिया जा रहा है. 46-90 दिन की जमा पर 4.50 प्रतिशत आम नागरिक और 5.00 प्रतिशत वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज दिया जा रहा है. 91-181 दिनों की जमा पर भी इसी ब्याज दर को रखा गया है.
एचडीएफसी बैंक में आम नागरिक को 7-14 दिन के निवेश पर 3 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज दिया जा रहा है जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 3.50 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा रहा है. 15-29 दिनों के निवेश पर भी यही ब्याज दर दी जा रही है. 30-45 दिनों के निवेश पर आम नागरिक को 3.50 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज दिया जा रहा है जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 4 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज दिया जा रहा है. 46 दिनों से 60 दिनों तक की जमा पर आम नागरिक को 4.50 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा रहा है जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 5 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज दिया जा रहा है. 61-89 दिनों तक के निवेश पर यही ब्याज दर दी जा रही है. 90 दिनों से 6 महीनों तक के निवेश पर भी यही ब्याज दर लागू है.
6 महीने एक दिन से लेकर 9 महीने तक की जमा पर आम नागरिक को 5.75 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज दिया जा रहा है जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 6.25 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा रहा है
आईसीआईसीआई बैंक में 7-14 दिनों की जमा पर दौरान आम नागरिक और वरिष्ठ नागरिक को क्रमश: 3.00 और 3.50 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज मिलेगा. 15-29 दिनों की अवधि पर बैंक यही ब्याज दे रहा है. 30 से 45 दिनों की अवधि पर जमा के लिए 3.50 प्रतिशत सालाना और वरिष्ठ नागरिक को 4.00 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा रहा है.
आईसीआईसीआई बैंक 46 से 60 दिनों की के जमा पर आम नागरिकों को 4.25 प्रतिशत और 4.75 प्रतिशत क्रमश: ब्याज दिया जा रहा है. 61 से 90 दिनों के लिए आम नागरिकों को 4.50 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 5.00 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज दिया जा रहा है. 91-120 दिनों के बीच जमा राशि के लिए 4.75 और 5.25 प्रतिशत सालाना दिया जा रहा है. 121-150 दिनों तक के जमा के लिए 4.75 प्रतिशत और 5.25 प्रतिशत सालाना दिया जा रहा है. 151-184 दिनों तक के लिए जमा पर भी यह ब्याज दिया जा रहा है.
यह सब देखने के बाद कहा जा सकता है कि सरकारी बैंकों में 45 दिनों तक यदि जमा करना है तो पीएनबी सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है और यदि 46 दिन से लेकर छह महीन के पास तक जमा करना है तो एसबीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक उचित विकल्प होगा.
जहां तक निजी बैंकों की बात है सबसे ज्यादा ब्याज एचडीएफसी बैंक में मिलेगा. यहां पर छह महीना एक तक के जमा राशि पर 5.75 प्रतिशत की दर से ब्याज लिया जा सकता है. यह दर सरकारी बैंकों की तुलना में भी सबसे ज्यादा है. वहीं यदि एचडीएफसी में छह महीने तक यानी 180 दिन के निवेश पर तो 4.50 फीसदी ब्याज मिलेगा जबकि केवल एक दिन ज्यादा करने पर ब्याज दर बढ़ जाती है.
Comments
Leave Comments