लंबे बिजी शेड्यूल और कामकाज की दौड़धूप के बाद रिलैक्स होने के लिए पिकनिक (Picnic) से बेहतर क्या हो सकता है. परिवार या दोस्तों का साथ हो, फन के साथ फूड हो तो एक दिन का पिकनिक आपको एकदम रिलैक्स कर देता है. माना जाता है कि पिकनिक की शुरुआत फ्रांसीसी क्रांति के बाद हुई, उस समय घर से बाहर खुले में अनौपचारिक भोज का आयोजन किया जाता था, जो आगे चल कर पिकनिक के नाम से जाना जाने लगा. पिकनिक शब्द फ्रांसीसी भाषा से लिया गया है, जिसका अर्थ होता है, प्रकृति के बीच बैठकर भोजन या नाश्ता करना. 19वीं शताब्दी में इंग्लैंड की पिकनिक मशहूर हुई थी. अब पिकनिक इतनी लोकप्रिय है कि पूरी दुनिया 18 जून को पूरा विश्व इंटरनेशनल पिकनिक डे (International Picnic Day) मनाता है. अगर आप पिकनिक प्रेमी नहीं हैं तो पिकनिक की इन फायदों (Benefits of Picnic)पर जरा गौर फरमाइए….
कई बार बिजी रहने के कारण हमें अपने परिजनों या दोस्तों से खुलकर बात करने का मौका नहीं मिलता है. काम के कारण अक्सर हम तनाव में रहते हैं. पिकनिक में हमें दोस्तों और परिजनों के साथ अच्छा वक्त बिताने का मौका मिलता है. ये समय परिवार और दोस्तों के साथ बेहतर बॉन्ड बनाने में मददगार साबित होता है.
ताजी हवा, दोस्तों और फैमिली का साथ आपके मूड को बूस्ट कर देता है. खुली और ताजी हवा, सन शाइन और अपनो का साथ किसी भी इंसान को सबसे ज्यादा खुशी देने वाली चीजें हैं.
आजकल अधिकतर लोगों में विटामिन डी की कमी रहती है. इससे कई तरह की सेहत संबंधी परेशानियां होने लगती है. आउटडोर में पिकनिक मनाने से आपको भरपूर मात्रा में विटामिन डी मिल सकता है.
Comments
Leave Comments