इनकम टैक्स फाइल (Income tax Return Filing) करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है. ऐसे में इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने से पहले आपको कुछ जरूरी बातें जान लेनी चाहिए. टैक्सपेयर्स के पास ओल्ड टैक्स रिजीम और न्यू टैक्स रिजीम के तहत आईटीआर भरने का विकल्प है. दरअसल, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) ने बजट 2023 (Budget 2023) पेश करने के दौरान इनकम टैक्स स्लैब (Income Tax Slabs) में बदलाव की घोषणा की थी. उन्होंने नई कर व्यवस्था (New Income Tax regime) के तहत टैक्सेबल इनकम (Taxable Income) को बढ़ाकर 3 लाख रुपये करने की बात कही. हालांकि, यह सुविधा केवल न्यू टैक्स रिजीम (New Tax regime) चुनने वाले टैक्सपेयर्स के लिए है.
इसके अलावा न्यू टैक्स रिजीम में अब 50000 रुपये के स्टैंडर्ड डिडक्शन (Standard Deduction) का भी फायदा मिलेगा. वहीं, नए टैक्स रिजीम के तहत अगर किसी टैक्सपेयर की सालाना आय 7 लाख रुपये से कम है तो उन्हें कोई टैक्स नहीं भरना होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने के दौरान न्यू टैक्स रिजीम में बदलाव करते हुए 7 लाख रुपये तक की आय को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया. इसके पीछे सरकार का मकसद है कि अधिक से अधिक टैक्सपेयर्स न्यू टैक्स रिजीम को अपनाए.
हालांकि, न्यू टैक्स रिजीम में आपको किसी प्रकार के इनवेस्टमेंट पर टैक्स छूट नहीं मिलेगा. ऐसे में अगर आप इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करते समय इन्वेस्टमेंट और हाउस रेंट अलाउंस सहित अन्य पर टैक्स छूट या कटौती का लाभ लेना चाहते हैं, तो पुरानी कर व्यवस्था यानी ओल्ड टैक्स रिजीम (Old Tax Regime) में आपको इसका फायदा मिलेगा.ओल्ड टैक्स रिजीम के तहत टैक्सपेयर्स को कई तरह की छूट दी जाती है.यहां हम आपको पुराने टैक्स रिजीम में मिलने वाली इन छूट के बारे में एक-एक करके बताएंगे.तो चलिए जानते हैं...
Comments
Leave Comments