हमनें वाइल्डलाइफ पर बेस्ड कई प्रोग्राम्स टीवी पर देखे हैं और उनसे हमें नेचर और वाइल्डलाइफ के बारे में बहुत कुछ जानने समझने का मौका भी मिला है. वाइल्ड एनिमल्स के बारे में सबसे रोचक होता है, उनके हटिंग का स्टाइल. इसमें उनकी फुर्ती और चतुराई की परीक्षा होती है. चीता अपनी तेज गति के लिए जाना जाता है और कुछ ही समय में 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है. वह अपनी इसी तेज गति के कारण शायद ही कभी अपने शिकार को पकड़ने में असफल साबित हुआ हो. सोशल मीडिया पर चीता के शिकार करने के कई वीडियो हैं, लेकिन हाल मे वायरल हो रहे इस वीडियो में चीते की अद्भुत गति कैमरे में कैद हुई है. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है मानों हम यह नजारा जंगल में मौजूद होकर देख रहे हों.
अकाउंट से इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में काफी लॉग शॉर्ट से चीता को दिखाना शुरू किया गया है. चीता शिकार करने के लिए किसी रेप्टाइल जानवर के पीछे जाता है. वीडियो में चीते की इतनी दूर तक इतनी तेज गति में दौड़ना और शिकार के पास आते ही झटके से रुक जाने की अद्भुत क्षमता नजर आई है. उसे रफ्तार में देखकर लगता है कि मानो उसका रुकना असंभव है, लेकिन शिकार के पास आते ही वह आसानी से उसे दबोचकर रुक जाता है. वीडियो पर कैप्शन है 120 kmph वेल, दैट्स ऑलराइट.
इस वीडियो को अब तक 19 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और 6 हजार से ज्यादा लोगों ने कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'पृथ्वी का सबसे तेज जानवर जिसके पास सबसे अच्छे ब्रेकिंग सिस्टम भी हैं.' एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'चीता की एक्सलेरेशन क्षमता 0 से 60 मील प्रति घंटा होती है, जो फरारी से भी ज्यादा है.'
Comments
Leave Comments