कार्तिक आर्यन और कियारा आडवानी की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' का ओपनिंग वीकएंड काफी शानदार रहा. इस फिल्म ने चार दिन में करीब 36 करोड़ रुपए की कलेक्शन कर ली है. फिल्म ने संडे को अच्छी खासी कलेक्शन की. यूं मानिए कि संडे का आंकड़ा सबसे ज्यादा रहा. आंकड़ों की मानें तो इस फिल्म ने पहले दिन यानी कि 29 जून को 8.50 करोड़ रुपए कमाए. इसके बाद 30 जून को 6.50 करोड़, 1 जुलाई को 9.50 करोड़, 2 जुलाई यानी कि संडे को 11.25 करोड़ रुपए कमाए. समीन विद्वंस के डायरेक्शन में बनी फिल्म दर्शकों को थिएटर्स तक लाने में सफल रही.
जो भी लोग फिल्म देखकर लौट रहे हैं वो ज्यादातर तारीफ ही कर रहे हैं. इस तारीफ और पॉजिटिव रिव्यू की वजह से फिल्म को काफी फायदा हो रहा है. फिल्म ने पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस से करीब 21.50 करोड़ रुपए कमाए हैं. इन तीन नेशनल चेन्स ने सत्यप्रेम की कथा के कलेक्शन में करीब 59 पर्सेंट हिस्सा दिया है.
वीकएंड की रिपोर्ट तो पॉजिटिव रही अब देखना होगा कि फिल्म मंडे टेस्ट में कैसा परफॉर्म करती है. वैसे आदिपुरुष के बाद से लोगों का मूड काफी खराब था. इस वजह से भी शायद इस फिल्म को फायदा मिल रहा है. वैसे इस तरह की लव स्टोरी भी काफी दिन बाद देखने को मिली है. हालांकि अब जुलाई में 'रॉकी और रानी' भी अपनी प्रेम कहानी लेकर आने वाले हैं. रणवीर और आलिया की ये फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होने वाली है.
Comments
Leave Comments