logo

  • 05
    09:47 am
  • 09:47 am
logo Media 24X7 News
news-details
एजुकेशन

नेट परीक्षा के नतीजे घोषित, 37242 कैंडिडेट्स असिस्टेंट प्रोफेसर और JRF के लिए 4937 क्वालिफाइड

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने  रिजल्ट घोषित कर दिया है. जिन छात्रों ने इस साल यूजीसी नेट की परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. नेट रिजल्ट को चेक करने के लिए छात्रों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. इस साल यूजीसी नेट की परीक्षा में कुल 42179 उम्मीदवार सफल हुए हैं. नेट परीक्षा में 83 विषयों में 37242 उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर और 4937 उम्मीदवार जेआरएफ के लिए क्वालिफाइड हुए हैं.   एनटीए ने कट-ऑफ पर्सेंटेज के साथ हर विषय और कैटेगरी के लिए यूजीसी नेट कट-ऑफ भी जारी कर दिया है.  

 

कट-ऑफ की बात करें तो असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए जनरल कैटेगरी में इकोनॉमिक्स का कटऑफ 170 अंक, फिलॉस्फी का 198, एजुकेशन का 172, सोशल वर्क का 180, होम साइंस का 184, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन का 182, मैथिली का 214, लॉ का 183, संस्कृत विषय का 190, सोशल साइंस का 196, साइकोलॉजी का 194, उर्दू का 216, जर्नलिज्म का 182 रहा है. 

 

एनटीए द्वारा यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन जून माह में किया गया था. यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में आयोजित की गई थी. यह परीक्षा 18 शिफ्टों में नौ दिनों तक चली थी. नेट परीक्षा देशभर में दो फेज में हुई थी. इस साल की नेट परीक्षा में 6 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया. 

 

यूजीसी नेट का आंसर-की 6 जुलाई को जारी किया था, जिसपर 8 जुलाई तक आपत्ति दर्ज कराई जा सकती थी. इसके बाद यूजीसी नेट का फाइनल आंसर-की जारी किया गया था. फाइनल आंसर-की में सभी विषयों में कुल 214 सवाल हटा दिए गए हैं. यूजीसी नेट परीक्षा का फाइनल आंसर-की 83 विषयों के लिए जारी किया गया है. 

 

You can share this post!

Comments

Leave Comments