जिन लोगों को घूमने का शौक होता है, वो सबसे पहले अपना पासपोर्ट (Passport) बनवा लेते हैं, आखिर दुनिया घूमने का अपना ही मजा है. लेकिन अगर आप दूसरे देश की यात्रा (Foreign Trip) कर रहे हैं तो आमतौर पर पासपोर्ट के अलावा वीजा जरूरी हो जाता है. इसी चक्कर में कई लोग दूसरे देशों में यात्रा का लुत्फ नहीं उठा पाते. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप बगैर वीजा (Visa) के भी इंडियन पासपोर्ट पर दुनिया के लगभग 50 से ज्यादा देशों की यात्रा कर सकते हैं. जी हां, इन देशों में आपको किसी भी तरह के वीजा की जरूरत नहीं पड़ेगी. चलिए आपको बताते हैं कि इंडियन पासपोर्ट (Indian Passport) के बल पर आप बिना वीजा किस किस देश में घूम सकते हैं.
आपको बता दें कि हाल ही में भूटान और नेपाल ने भी भारतीय पासपोर्ट धारी यात्रियों के लिए वीजा ऑन अराइवल के बदले वीजा फ्री ट्रैवल की सौगात दे दी है. यानी जब आप इन देशों के लिए रवाना होंगे तो ना वीजा इंटरव्यू और ना ही वीजा की लाइन औऱ पेपरवर्क करने की जरूरत होगी.इसके अलावा इन देशों की लिस्ट में कजाकिस्तान का नाम भी शामिल है. इस देश में आप 14 दिनों की वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं. इसके साथ साथ अपने बीचेस के लिए मशहूर बारबोडास औऱ फिजी भी इस लिस्ट में शामिल हैं. इंडियन सेलिब्रिटी अक्सर छुट्टियां मनाने मालदीव जाते हैं. यहां के समुद्री नजारे और खूबसूरती देखते ही बनती है. अगर आप भी यहां जाना चाहते हैं तो बिना वीजा जा सकते हैं. आप अफ्रीकन देशों में जाना चाहते हैं तो बिना वीजा आप मॉरीशस, सेनेगल की सैर कर सकते हैं.
Comments
Leave Comments