वाहन बनाने वाली कंपनियों मारुति सुजुकी इंडिया और हुंदै की कुल वाहन बिक्री में जुलाई महीने में एकल अंक की वृद्धि हुई. इस माह सबसे ज्यादा मांग स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) खंड में रही. महिंद्रा एंड महिंद्रा की घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री जुलाई में 29 प्रतिशत बढ़ गई वहीं टाटा मोटर्स की थोक बिक्री में हल्की बढ़ोतरी हुई.
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने मंगलवार को कहा कि जुलाई में उसकी कुल घरेलू यात्री वाहन बिक्री छह प्रतिशत वृद्धि के साथ 1,52,126 इकाई रही, जो जुलाई, 2022 में 1,42,850 इकाई थी.
ब्रेजा, अर्टिगा, फ्रोंक्स, ग्रांड विटारा, जिम्नी और एक्सएल6 जैसे बहु-उपयोगी वाहनों की जुलाई में 62,049 इकाई बिकी, जो जुलाई, 2022 के 23,272 इकाई के मुकाबले दो गुने से भी ज्यादा है.
हालांकि अल्टो, एस-प्रेसो जैसी छोटी कार की बिक्री घटकर 9,590 इकाई रही, जो जुलाई, 2022 में 20,333 इकाई थी.
बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस और स्विफ्ट जैसी कॉम्पेक्ट कारों की बिक्री भी 21 प्रतिशत घटकर 67,102 इकाई रह गई, जो जुलाई, 2022 में 84,818 इकाई थी.
प्रतिद्वंद्वी हुंदै की घरेलू बिक्री जुलाई में मामूली बढ़त के साथ 50,701 इकाई हो गई, जो जुलाई, 2022 में 50,500 इकाई थी.
हुंदै मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने कहा, “जुलाई में घरेलू बिक्री 50,000 इकाई से ज्यादा होने में मजबूत एसयूवी खंड का योगदान है. इसमें एक्सटर ने और ज्यादा मजबूती दी है.”
महिंद्रा एंड महिंद्रा के वाहन खंड के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा, “यह हमारे लिए रिकॉर्ड तोड़ महीना रहा है. हम एक महीने में 36,205 एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) की अब तक की सबसे अधिक घरेलू बिक्री दर्ज करके उत्साहित हैं. 20 महीने के रिकॉर्ड समय में एक्सयूवी700 खरीदारों की संख्या एक लाख हो गई. साथ ही जुलाई में स्कॉर्पियो ब्रांड पेश किये जाने के बाद से एक महीने में स से ज्यादा बिक्री हुई है.”
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने जुलाई में 21,911 इकाई के साथ अपनी अभी तक की सर्वश्रेष्ठ मासिक बिक्री की. जुलाई में कंपनी की घरेलू थोक बिक्री 20,759 इकाई जबकि निर्यात 1,152 इकाई थी. टीकेएम का इससे पहले सर्वश्रेष्ठ महीना मई, 2023 था, जब कंपनी ने 20,410 इकाई की बिक्री की थी.
एमजी मोटर ने कहा कि उसकी खुदरा बिक्री जुलाई में 25 प्रतिशत बढ़कर 5,012 इकाई हो गई. कंपनी ने जुलाई, 2022 में 4,013 इकाई बेची थीं. एमजी मोटर ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) खंड में बिक्री कुल वाहन बिक्री का 34 प्रतिशत रही.
होंडा कार्स इंडिया की जुलाई में थोक बिक्री 28 प्रतिशत गिरावट के साथ 4,864 इकाई रह गई. कंपनी ने बताया कि उसने जुलाई, 2022 में 6,784 वाहनों की बिक्री की थी. वाहन निर्यात भी जुलाई में 1,112 इकाई रह गया, जो जुलाई, 2022 में 2,104 इकाई था.
दोपहिया खंड में बजाज ऑटो की घरेलू बिक्री जुलाई में दो प्रतिशत गिरावट के साथ 1,79,263 इकाई रह गई. जुलाई, 2022 में यह 1,82,956 इकाई थी. सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने घरेलू बाजार में जुलाई में 80,309 इकाई बेची.
रॉयल इनफील्ड की घरेलू बिक्री जुलाई में 42 प्रतिशत बढ़कर 66,062 इकाई हो गई, जो जुलाई, 2022 में 46,529 इकाई थी.
हीरो मोटोकॉर्प की कुल बिक्री जुलाई में 12 प्रतिशत गिरकर 3,91,310 इकाई रह गई। कंपनी ने जुलाई, 2022 में 4,45,580 इकाई बेची थीं. कंपनी की घरेलू बिक्री 3,71,204 इकाई रही, जो जुलाई, 2022 में 4,30,684 इकाई थी.
Comments
Leave Comments