सोशल मीडिया पर शादी-बारात में होने वाले मज़ेदार डांस के बहुत से वीडियो वायरल होते रहते हैं. शादी-बारात में अक्सर कुछ गेस्ट ऐसे होते हैं, जिन्हें स्टेज पर या फिर डीजे पर डांस करने का बड़ा शौक होता है. फिर शादी किसी की भी हो, वो अपना शौक पूरा जरूर करते हैं. और अक्सर ऐसे डांस लोगों के लिए यादगार भी बन जाते हैं. खासतौर पर तब जब कोई पुरुष लड़कियों वाले किसी गाने पर डांस कर रहा हो तब. बहुत से पुरुषों को डांस का काफी शौक होता है और जब वो लड़की वाले किसी गाने पर डांस करते हैं तो उनका डांस देखने लायक होता है. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर तो आप भी अंकल के डांस के फैन हो जाएंगे.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक अंकल शादी में बज रहे डीजे पर मस्ती से डांस कर रहे हैं. बैकग्राउंड में गाना बज रहा है सारे लड़कों की कर दो शादी... जिस पर अंकल मस्ती से कमर मटकाकर झूम रहे हैं. अंकल बिलकुल माधुरी दीक्षित की स्टाइल में डांस कर रहे हैं और गाने के स्टेप्स भी फॉलो करने की कोशिश कर रहे हैं. अंकल डांस करते हुए पास खड़े बुजुर्ग शख्स को देखकर आंखों से इशारे करते हुए भी डांस कर रहे हैं और काफी खुश भी लग रहे हैं. वहां मौजूद लोग भी अंकल का डांस देखकर काफी खुश हो रहे
Comments
Leave Comments