logo

  • 05
    10:54 am
  • 10:54 am
logo Media 24X7 News
news-details
बिजनेस

स्वतंत्रता दिवस के अगले दिन दोनों ही सूचकांक लाल निशान में, देखें क्या चढ़ा क्या गिरा

देश के शेयर बाजार में स्वतंत्रता दिवस के अगले गिरावट देखने को मिल रही है. दोनों ही प्रमुख सूचकांक लाल निशान के साथ सुबह कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स 339 अंक नीचे 65062 पर और निफ्टी 105 अंक नीचे 19328 पर कारोबार कर रहे हैं. करीब आधे अंक से ज्यादा की दोनों ही प्रमुख सूचकांकों में गिरावट देखने को मिल रही है. निफ्टी 50 में जिन शेयरों में तेजी देखी जा रही है उनमें INFY, TECHM, ITC, BPCL, HCLTECH प्रमुख हैं. वहीं, जिन शेयरों में गिरावट देखी जा रही है उनमें HINDALCO    , GRASIM, BAJFINANCE, BRITANNIA,  के शेयर शामिल हैं.

 

वहीं, प्री-ओपन में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट नजर आई. सेंसेक्स 0.25% या 163 अंक टूटकर 65,239 पर पहुंचा. वहीं, निफ्टी 0.34% या 66 अंक टूटकर 19,369 पर पहुंचा. बता दें कि मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार में तेज गिरावट के साथ बंद हुए थे. वहीं, एशियाई बाजार में भी सुस्ती देखने को मिली है. सुबह GIFT निफ्टी 0.44% टूटकर 19,388 पर कर रहा कारोबार था. हॉन्ग कॉन्ग के हैंग सेंग में 1.37% की गिरावट के साथ 18,330 पर कारोबार कर रहा था. कोरिया के कॉस्पी में 1.32% की गिरावट के साथ 2,537 पर कारोबार कर रहा था.

बता दें कि देश के प्रमुख शेयर बाजार बीएसई और एनएसई, विदेशी मुद्रा बाजार, सर्राफा और जिंस बाजार 'स्वतंत्रता दिवस' के अवसर पर मंगलवार को बंद थे और इससे पहले सोमवार को  स्थानीय शेयर बाजार में तेजी लौटी थी और बीएसई सेंसेक्स 79.27 अंक की बढ़त में रहा था. यूरोपीय बाजारों में अच्छी शुरुआत के बीच कारोबार के अंतिम घंटे में सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस में लिवाली से बाजार को समर्थन मिला था.

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 79.27 अंक यानी 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 65,401.92 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान एक समय यह 500.77 अंक टूटकर 64,821.88 अंक पर आ गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 6.25 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ 19,434.55 अंक पर बंद हुआ था.

सेंसेक्स के शेयरों में इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, एशियन पेंट्स, नेस्ले, एक्सिस बैंक, विप्रो और कोटक महिंद्रा बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे थे.

नुकसान में रहने वाले शेयरों में जेएसडब्ल्यू स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स और बजाज फाइनेंस शामिल थे.

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, ईंधन के दाम में नरमी से थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति में लगातार चौथे महीने जुलाई में गिरावट आई और यह शून्य से नीचे 1.36 प्रतिशत रही थी.

 

मोबाइल निर्माण में भारत ने हासिल की अहम उपलब्धि, 90 हजार करोड़ से ज्यादा का किया निर्या

You can share this post!

Comments

Leave Comments