महाराष्ट्र के नवी मुंबई के नेरुल में एक तीन मंजिला इमारत की एक फ्लैट का स्लैब गिरने से दो की मौत हो गई. वही दो अन्य जख्मी बताए जा रहे हैं. जबकि 3 को सकुशल बचाया गया. नवी मुंबई के महानगर पालिका आयुक्त राजेश नार्वेकर के मुताबिक हादसा रात 9 बजे के करीब हुआ. कुल सात लोग थे जिनमे से दो की मौत हो गई. हादसे के बाद बिल्डिंग को खाली करा दिया गया है और आज स्ट्रक्चर ऑडिट कराया जायेगा.
राजेश नार्वेकर ने कहा, "तुलसी भवन इमारत की तीसरी मंजिल का स्लैब रात 9 बजे के आसपास गिर गया. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई, और दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इमारत को खाली करा लिया गया है. इमारत का स्ट्रक्चरल ऑडिट कल किया जाएगा..." इससे पहले 21 अगस्त को मुंबई के कुर्ला इलाके में एक आवासीय इमारत ढह गई थी, जिससे एक युवती की मौत हो गई थी.
ढही हुई इमारत, सुभाष नगर की सुमेरा भाई बिल्डिंग के रूप में पहचानी जाती है, जो कि एक तीन मंजिला इमारत थी. दुर्घटना के कारण परिसर की दीवार ढह गई, जो बाद में बगल की चॉल पर गिर गई, जिससे काफी क्षति हुई. घटना स्थल कुर्ला (पश्चिम) में भारत टॉकीज के पीछे शिव मंदिर के पास स्थित है.
Comments
Leave Comments