ओडिशा की एक ग्रामीण कारीगर ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के लिए खाद्य पदार्थों के पैकेट, दूध के पैकेट और अन्य 'अनुपयोगी' चीजों से बनी राखी भेजी. केंद्रपाड़ा जिले की कमला मोहराणा (64) एक स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) चलाती हैं, जिसके सदस्य कचरा सामग्रियों को टोकरी, पेन स्टैंड, फूल के बर्तन, मोबाइल फोन स्टैंड, हाथ-पंखे और दीवार पर लटकाने वाले उत्पादों में परिवर्तित करके पैसा कमाते हैं.
पीएम मोदी अपशिष्ट पदार्थों से उपयोगी उत्पाद बनाने के लिए अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में कमला मोहराणा की प्रशंसा कर चुके हैं.
कमला मोहराणा ने कहा, ‘‘जिस दिन प्रधानमंत्री ने मेरे काम की सराहना की, उस दिन से ही मेरे जीवन में नाटकीय बदलाव आया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मेरे बड़े भाई जैसे हैं. मैंने प्लास्टिक, पॉलिथीन, खाने के पैकेट और दूध के पैकेट जैसे बेकार सामान से राखी तैयार की और डाक से प्रधानमंत्री को भेजी. ''
इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 30 और 31 अगस्त को मनाया जाएगा.
कमला ने कहा, ‘‘प्लास्टिक, पॉलिथीन और अन्य अपशिष्ट पदार्थ पर्यावरण में भारी समस्याएं पैदा करते हैं. इसलिए, मैंने उन अपशिष्ट पदार्थों पर ध्यान केंद्रित किया. प्रधानमंत्री द्वारा 'मन की बात' कार्यक्रम में मेरे काम का जिक्र करने के बाद लोग मेरे काम की सराहना करने लगे हैं. '
Comments
Leave Comments