रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि बीजेपी ने 2004 में 'इंडिया शाइनिंग' का नारा देकर चूक की थी और तत्कालीन लोकसभा चुनाव हार गई थी. उन्होंने कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में हाल ही बने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस) का भी यही हश्र होगा.
बीजेपी की ‘जन आशीर्वाद यात्रा' को नीमच से हरी झंडी दिखाने आए सिंह ने विपक्षी गठबंधन इंडिया पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘कांग्रेसी समझ गए हैं कि अकेले बीजेपी को हरा नहीं सकते, इसलिए इन्होंने भानुमति का कुनबा जोड़ा है और उसका नाम रख दिया ‘इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस).''
उन्होंने आगे कहा, ‘‘38 दल बीजेपी के साथ हैं। इन्होंने (विपक्षी गठबंधन इंडिया) 28 दलों का गठबंधन बनाया और इसका नाम रख दिया ‘इंडिया'.'' सिंह ने वहां मौजूद जनता से पूछा, ‘‘आपको ‘इंडिया' अच्छा लगता है या भारत?''
उन्होंने आगे कहा, ‘‘हमसे भी चूक हो गई थी. अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्रित्व काल में हमने 'इंडिया शाइनिंग' का नारा दे दिया, लेकिन तब हम (2004 के लोकसभा) चुनाव हार गए. हमें अपनी गलती का एहसास हुआ. यही हाल इनका (विपक्षी गठबंधन इंडिया) का भी (2024 के लोकसभा चुनाव में) होने जा रहा है. ये गर्त में जा रहे हैं.''
Comments
Leave Comments