logo

  • 05
    10:20 am
  • 10:20 am
logo Media 24X7 News
news-details
राजनीति

छत्तीसगढ़ की सरकार ने महादेव के नाम पर सट्टा शुरू कर दिया: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चंद्रयान के उतरने वाले स्थान का नाम ‘शिव शक्ति' रखकर भगवान शिव के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्ति की. लेकिन छत्तीसगढ़ की (कांग्रेस) सरकार ने महादेव के नाम पर 'सट्टा' शुरू कर दिया. अमित शाह ने जशपुर जिले के बगीचा क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद, पांच वर्ष के भीतर राज्य से नक्सलवाद समाप्त कर दिया जाएगा.

 

केंद्रीय मंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, ''केंद्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार है, मोदी ने चंद्रयान भेजा चंद्रमा पर, और जहां चंद्र यान उतरा, उस जगह का नाम ‘शिव शक्ति पॉइंट' रख कर उन्होंने भगवान शंकर के प्रति श्रद्धा व्यक्त की. यहां छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है, उसने क्या किया? उसने महादेव ऐप से जोड़कर सट्टा खोलने का काम किया. शर्म करें, कम से कम महादेव को तो छोड़ देते.''

शाह राज्य में कथित महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप घोटाले का जिक्र कर रहे थे. उन्होंने राज्य सरकार पर चावल घोटाला और अन्य घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा, ''यहां का बच्चा बच्चा कह रहा है 'सट्टे पे सट्टा कौन करा रहा, भूपेश कक्का'.'' भूपेश बघेल को राज्य में 'कका' कहा जाता है.

भाजपा नेता ने पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सरकार के दौरान देश के असुरक्षित हाथों में होने का आरोप लगाया और कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद ‘सर्जिकल स्ट्राइक' की गयी. उन्होंने कहा, ''जब कांग्रेस की सरकार थी तब रोज पाकिस्तान से आतंकवादी घुस कर हमारे यहां धमाके करते थे. जब मोदी सरकार बनी तब आतंकवादियों ने उरी और पुलवामा में भी हमला करने की कोशिश की लेकिन 10 दिनों के भीतर ही पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करके आतंकवादियों का सफाया किया गया.''

शाह ने कहा, '' छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्रों के कुछ जिले अभी भी नक्सलवाद का दंश भोग रहे हैं. मैं कह रहा हूं आप डबल इंजन की सरकार (केंद्र और राज्य में भाजपा) बनाइए, पांच साल में हम नक्सलवाद को समाप्त कर देंगे.'' उन्होंने अयोध्या में राम जन्मभूमि पर बन रहे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बगीचा (विधानसभा) क्षेत्र के लोगों को आमंत्रित किया और कहा '' कांग्रेस सरकार 70 साल से राम जन्मभूमि को अटका, भटका, लटका रही थी. नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने, उन्होंने राम मंदिर का भूमि पूजन भी किया और 22 जनवरी 2024 को राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा भी करने वाले हैं.''

शाह ने कहा, ''राहुल बाबा हमें कहते थे तिथि कब बताओगे ? लो राहुल जी, हमने तिथि बता दी ... 22 जनवरी, मुझे मालूम है कि आप दर्शन करने नहीं जाएंगे. बगीचा वाले सभी लोग तो जाएंगे न?'' उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के दौरान बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन हुआ. उन्होंने कहा,‘‘ (लेकिन) हम आदिवासी भाई-बहनों का उनकी सहमति के बिना धर्म परिवर्तन नहीं होने देंगे और उनकी रक्षा करेंगे.''

एक अन्य रैली में शाह ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस शासन को घोटालों की सरकार करार देते हुए दावा किया कि भूपेश बघेल ने 2000 करोड़ रुपये का शराब घोटाला, 540 करोड़ रुपये का कोयला घोटाला, चावल घोटाला किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने गोबर को भी नहीं बख्शा और इसमें घोटाला किया.

गृह मंत्री ने कहा, ''भूपेश कक्का ने सट्टेबाजी ऐप का नाम महदेव ऐप रखा और इसमें 5000 करोड़ रुपये का घोटाला किया.. भूपेश कक्का हर काम में तीस टका (30 प्रतिशत कमीशन) लेते हैं.'' उन्होंने कहा, ''उन्होंने बहुत सारे घोटाले किए हैं. उन्हें पकड़ा जाना चाहिए या नहीं? जिन लोगों ने हजारों करोड़ रुपये के घोटाले किए हैं, उन्हें उल्टा लटका दिया जाएगा और सही कर दिया जाएगा.''

शाह ने दावा किया, ''छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (मंगलवार को हुए) के पहले चरण में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है और पहले चरण के रुझान के आधार पर, मैं आपको यह बताने आया हूं कि भाजपा राज्य में सरकार बनाने जा रही है.'' उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग तीन बार दिवाली मनाएंगे - एक बार त्योहार के दिन, दूसरा जब तीन दिसंबर को भाजपा सत्ता में आएगी और तीसरा जनवरी में अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान.

अपने भाषणों में, शाह ने भाजपा के वरिष्ठ नेता दिवंगत दिलीप सिंह जूदेव को भी याद किया और कहा कि राज्य में 15 साल की भाजपा सरकार जूदेव जी के सिद्धांतों पर काम करती थी. जूदेव को उत्तरी छत्तीसगढ़ में आदिवासियों के कथित धर्मांतरण के खिलाफ उनके 'घर-वापसी' (घर वापसी) अभियान के लिए जाना जाता है. उन्होंने केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार में पर्यावरण और वन राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया था. भाजपा ने इस बार विधानसभा चुनाव में जूदेव परिवार के दो सदस्यों को मैदान में उतारा है.

कांग्रेस शासित राज्य में पहले चरण का चुनाव मंगलवार को समाप्त हो गया, जबकि कुल 90 सीटों में से शेष 70 सीटों के लिए दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा. दूसरे चरण में जशपुर, कुनकुरी और चंद्रपुर सीटों पर भी मतदान होगा.

 

You can share this post!

Comments

Leave Comments