logo

  • 21
    10:36 pm
  • 10:36 pm
logo Media 24X7 News
news-details
क्राइम

पति ने यूट्यूब पर गाने सुनने के लिए मांगा मोबाइल फोन, गुस्‍से में पत्‍नी ने आंख में घोंप दी कैंची

मोबाइल फोन के प्रति लोगों की लत, हद पार करती नजर आ रही है. फोन के प्रति लोगों की ये लत अब हिंसा का रूप भी ले रही है. ऐसा एक वाक्‍या उत्‍तर प्रदेश से सामने आया है, जहां बागपत में एक महिला ने कथित तौर पर अपने पति की आंख में कैंची से वार कर दिया, जब उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गाने सुनने के लिए उससे उसका मोबाइल फोन मांगा. 

 

इंटरनेट डेटा का चार्ज जब से कम हुआ है, तब से अधिकतर लोग सोशल मीडिया प्‍लेफॉर्म पर काफी समय बिताने लगे हैं. इस मामले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. घटना को लेकर पीडि़त अंकित ने अपनी पत्नी प्रियंका के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. अंकित ने बताया है कि पत्‍नी ने उस पर कैंची से वार किया, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अंकित ने यूट्यूब पर गाने सुनने के लिए प्रियंका से उसका मोबाइल फोन मांगा था, लेकिन उसने मोबाइल पर गाने सुनने की बात कहकर मोबाइल देने से इंकार कर दिया. इसी बात पर दोनों के बीच बहस हुई, जिसके बाद कथित तौर पर प्रियंका ने अंकित की आंख में कैंची घोंप दी. अंकित के परिवार ने उसे पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. 

हालांकि, इस बात का सुनकर हर कोई हैरान है कि मोबाइल मांगने पर कोई किसी की आंख में कैंची घोंप सकता है. आरोपी पत्‍नी का बयान अभी तक सामने नहीं आया है. पुलिस अब आरोपी का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी. हर एंगल से पुलिस जांच में जुट गई है. 

 

You can share this post!

Comments

Leave Comments