प्रियंका ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें कुछ उनकी शादी के वक्त की हैं, जबकि कुछ तस्वीरें मौजूदा समय की हैं. नई तस्वीरें में प्रियंका और रॉबर्ट के साथ उनके बच्चे भी नजर आ रहे हैं.
ये तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट करते हुए प्रियंका ने कैप्शन में लिखा, 'लाखों यादगार पल, प्यार, आंसू, हंसी, गुस्सा, दोस्ती, परिवार और भगवान के दिए दो अनमोल तोहफे और एक साथ जीने का बेहतरीन अनुभव...6+23=29 साल...फॉरएवर'
प्रियंका और रॉबर्ट की शादी को 23 साल हो गए हैं, लेकिन प्रिंयका ने अपने ट्वीट में उसे 6+23=29 लिखकर ये बताने की कोशिश की है कि वे एक दूसरे को 29 सालों से जानते हैं.
प्रिंयका ने आउटलुक को दिए एक इंटरव्यू में खुद बताया था कि वह 13 साल की उम्र में पहली बार रॉबर्ट वाड्रा से मिली थीं. उस वक्त रॉबर्ट एक सामान्य व्यक्ति की तरह ही प्रियंका से मिले थे. उनकी यही खासियत प्रियंका को सबसे ज्यादा पसंद आई थी.
Comments
Leave Comments