आपने अक्सर सुना होगा कि किसी के पेट से प्लास्टिक निकला, किसी के पेट से बाल निकले. लेकिन कभी सुना है कि किसी के शरीर से सिलाई वाली सुइयां निकलीं. जी हां, ऐसा हुआ है एक तीन साल के बच्चे के साथ.
तेलंगाना में 3 साल के बच्चे के शरीर में 11 सुइयां निकली है. यह बच्चा 6 महीने से पेट में दर्द से परेशान था. लेकिन घर के लोग घरेलू इलाज और साधारण दवाइयां देकर पेट दर्द से राहत दिला दे रहे थे. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
लेकिन जब समस्या बढ़ गई और बच्चा दर्द से लगातार रोता रहा तो परिजनों ने डॉक्टर को दिखाया. डॉक्टर ने जब बच्चे का एक्स रे देखा तो उनके होश उड़ गए.
बच्चे के पीठ, पिछले हिस्से और प्राइवेट पार्ट के आसपास 11 सिलाई वाली सुइयां थीं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
तेलंगाना के वानापर्थी जिले के वीपनगंडला में रहने वाले इस बच्चे के पिता पी. अशोक और मां अन्नपूर्णा ने बताया कि बच्चा 6 महीने से दर्द में कराह रहा था. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
जब बच्चे को डॉक्टर श्रीनिवास रेड्डी ने देखा तो उन्होंने एक्सरे कराया. एक्सरे में पता चला कि बच्चे के शरीर में 11 सुइयां हैं.
डॉक्टर श्रीनिवास रेड्डी ने ऑपरेशन करके बच्चे के शरीर से 8 सुइयां निकाल दी हैं. बाकी तीन सुइयां बाद में निकाली जाएंगी. अभी बच्चे की हालत स्थिर है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
बच्चे के माता-पिता को शक है कि ये सुइयां रिश्तेदारों में से ही किसी ने बच्चे को चुभाई हैं. इन्होंने पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Comments
Leave Comments